Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Got Power to Nominate 4 Contestants for Eviction

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने अरमान मलिक को दी यह बड़ी पावर, एविक्शन पर पड़ेगा इसका सीधा असर

  • Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक को बड़ी पावर देकर फिर एक बार बिग बॉस ने गेम पलट दिया है। अब देखना होगा कि क्या नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया बदलने से एविक्शन प्रभावित होगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक को बड़ी पावर देकर बिग बॉस ने फिर एक बार गेम में ट्विस्ट ला दिया है। अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी टीवी शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में चीजें नाटकीय मोड़ लेने लगी हैं। अब बिग बॉस ने घर के हेड अरमान मलिक को पहली ही पावर 4 घरवालों को नॉमनेट करने की देकर मास्टर स्ट्रोक लगा दिया है। दिलचस्प बात यह है कि अरमान मलिक जिन भी खिलाड़ियों का नाम लेंगे वो चारों इस हफ्ते सीधा नॉमिनेट हो जाएंगे।

इस हफ्ते नॉमिनेट होंगे 6 खिलाड़ी

अब ट्विस्ट यह है कि इन खिलाड़ियों में अदनान शेख और अरमान मलिक का खुद का नाम नहीं हो सकता है। बिग बॉस के लाए इस ट्विस्ट के बाद अब इस हफ्ते कुल 6 खिलाड़ी नॉमिनेट होंगे। लाइव फीड में दिखाया गया है कि अरमान ने विशाल, लव कटारिया, सना मकबूल और सना सुल्तान को नॉमिनेट किया है। देखना यह होगा कि बिग बॉस का यह फैसला घरवालों के आपसी रिश्ते और गेम में क्या चेंज लेकर आता है। बता दें अरमान मलिक इस सीजन में लगातार चर्चा में रहे हैं। अपनी दोनों पत्नियों के साथ घर में एंट्री लेने वाले अरमान मलिक ने पिछले दिनों विशाल को थप्पड़ मारकर हंगामा मचा दिया था।

साई और लव के बीच हुआ झगड़ा

बिग बॉस हाउस में हाल ही में साई केतन राव भी मारपीट करते-करते बचे हैं। पिछले कई दिनों से वो अपने गुस्से को काबू किए हुए थे लेकिन जब हाल ही में लव कटारिया ने उनसे बदतमीजी की तो साई अचानक उन्हें मारने दौड़े, बीच में रणवीर शौरी ने उन्हें रोक लिया वरना बिग बॉस हाउस में फिर एक बार मारपीट हो जाती। बता दें कि बिग बॉस हाउस में किसी भी कंटेस्टेंट पर हाथ छोड़ना सख्त मना है और ऐसा करने पर मेकर्स उस खिलाड़ी पर सख्त एक्शन लेते हैं।

पावर को लेकर पब्लिक रिएक्शन

अरमान मलिक को मिली पावर के बारे में पब्लिक का रिएक्शन देखने लायक है। किसी ने इस पावर को अनफेयर लिखा है तो किसी ने लिखा है कि इस पावर का नुकसान उलटा अरमान मलिक को ही होगा। एक यूजर ने लिखा है कि अरमान विशाल, सना, लवकेश और नेजी को नॉमिनेट करेगा तो वहीं एक शख्स ने लिखा- कटारिया, सना मकबूल और शिवानी पक्का बाहर होने वाले हैं। अब देखना होगा कि इस नॉमिनेशन का असर असल में किस पर पड़ने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें