Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Cried After Press Conference Said I Do not want Bigg boss OTT 3 Trophy please nominate me

Bigg Boss OTT 3: टूट गए अरमान मलिक, कृतिका से बोले- भगवान न करे मैं यह शो जीतूं, अगर जीत गया न तो…

  • Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik: प्रेस के सवाल सुनने के बाद अरमान मलिक टूट गए। कृतिका भी फूट-फूटकर रोने लगीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 07:12 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के अरमान मलिक टूट गए हैं। प्रेस के सवाल सुनने के बाद वह भावुक हो गए। उन्होंने प्रेस के जाने के बाद कृतिका मलिक से बातों-बातों में ये तक कह दिया कि अब उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की ट्रॉफी नहीं जीतनी है। इतना ही नहीं, अरमान ने कृतिका को इसका कारण भी बताया। कृतिका मायूस हो गईं। कृतिका ने कुछ कहा नहीं, लेकिन जब अरमान सो गए तब वह रूम से बाहर जाकर फूट-फूटकर रोने लगीं।

क्या बोले अरमान?

अरमान ने कृतिका से कहा, ‘मैं यह शो नहीं जीतना चाहता गोलू... भगवान न करे मैं यह शो जीतूं। मैं जीतना नहीं चाहता। जीतने के बाद ये हो जाएगा कि ये समाज को क्या मैसेज देना चाहता है? ये क्या प्रमोट करना चाहता है? एक ऐसा आदमी बिग बॉस का शो जीत गया जो ऐसा है वैसा है।’ कृतिका कहती हैं, ‘लोगों की सोच हम नहीं बदल सकते छोड़ो। अरमान कहते हैं, 'मैं थक गया हूं। मैं तो कह रहा हूं कि कल मुझे नॉमिनेट करो मैं घर जाऊंगा।’

निराश हो गए अरमान

अरमान ने आगे कहा, ‘अब कोई भी टास्क होगा तो मैं पीछे ही रहूंगा। तब जाकर नॉमिनेट होंगा और घर जाऊंगा। हमें ही सुनाया जा रहा था बार-बार। कोई टास्क आए तो नॉमिनेट कर देना मुझे गोलू।’ कृतिका बोलीं, ‘ठीक है।’ अरमान बोले, ‘नहीं रहना है मुझे। बिग बॉस के घर की कोई ट्रॉफी चाहिए भी नहीं मुझे। फिनाले में भी नहीं जाना चाहता। बहुत बुरा लगता है गोलू। मैं रोकर नहीं दिखा सकता।’ इसके बाद, अरमान सो जाते हैं। वहीं कृतिका बाहर जाकर रोने लगती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें