Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Asked Vishal Pandey Whats Come In Your Mind When You LIsten Kritika Malik Name Know Answer

BB OTT 3: थप्पड़ कांड के बाद अरमान ने विशाल से पूछा, कृतिका का नाम सुनते ही दिमाग में क्या आता है? जवाब कर देगा हैरान

  • मलिक फैमिली विशाल पांडे को थप्पड़ मारने को लेकर अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। कृतिका पर कमेंट करते हुए विशाल ने कहा था कि 'उसे भाभी सुंदर लगती है।' इस बात को लेकर घर में काफी बवाल हुआ।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 05:39 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में इस वक्त काफी तमाशा देखने को मिल रहा है। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इस शो को लेकर दर्शकों दिलचस्पी और भी बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां कंटेस्टेंट पर हर हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार लटकी नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ मलिक फैमिली विशाल पांडे को थप्पड़ मारने को लेकर अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। कृतिका पर कमेंट करते हुए विशाल ने कहा था कि 'उसे भाभी सुंदर लगती है।' इस बात को लेकर घर में काफी बवाल हुआ। विशाल की इस बात को लेकर अरमान को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे एक जोरदार चांटा रसीद कर दिया। जिसके बाद हर कोई इस पर रिएक्टर करता नजर और अरमान को घर से बाहर निकालने की बात करता नजर आ रहे है। वहीं, अब अरमान मलिक ने विशाल से कुछ ऐसा पूछा कि वो फिर से सुर्खियों में आ गए।

कृतिका को लेकर अरमान ने विशाल से पूछा ऐसा सवाल

अरमान मलिक ने विशाल से सवाल किया, 'किसका नाम सुनकर दिमाग में क्या आता है?' इसके बाद अरमान ने एक-एक करके घरवालों के नाम लेने शुरू कर दिए। सबसे पहले सना का नाम लेते हुए पूछा, जिसके जवाब में विशाल ने कहा 'क्लियरिटी'। इसके बाद शिवानी का नाम लिया, जिसके जवाब में विशाल ने कहा 'बहन'। दीपक चौरसिया का नाम लेने पर विशाल ने 'कैलकुलेटिव'। रणवीर शौरी को विशाल ने बताया 'शातिर'। वहीं, आखिरी में अरमान ने अपनी पत्नी कृतिका मलिक का नाम लिया। इस पर विशाल ने बिना देरी के बोला 'भाभी'। हाल ही में इसी को लेकर काफी बवाल हुआ था। इसके बाद भी अरमान ने फिर से दोनों को ले बात की।

शो इस कंटेस्टेंट का हुआ सफर हुआ खत्म

बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया। शो से टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी को बेघर कर दिया गया। मुनीषा से पहले नीरज गोयत, पायल मलिक और पौलोमी दास शो से बाहर हुई हैं। ऐसे में अब घर में सना मकबूल, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया और  रैपर नैजी के बीच कांटे की टक्कर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें