Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Anil Kapoor Weekend ka Vaar Slams Lovekesh Vishal System 2 0 comments ask him to say Elvish ka aadmi

Bigg Boss OTT 3 WKV: अनिल कपूर ने लगाई लवकेश कटारिया की क्लास, बोले- एल्विश का कोई आदमी…

Bigg Boss Weekend Ka Vaar: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का पहला वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। अनिल कपूर ने कंटेस्टेंट्स को बताया कि पूरे हफ्ते उन्होंने कैसा परफॉर्म किया। इसी के साथ, अनिल कपूर ने लवकेश कटारिया और विशाल पांड के फैनबेस को संबोधित करते उनकी क्लास लगाई।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 June 2024 10:11 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 का पहले वीकेंड के वार में होस्ट अनिल कपूर ने घरवालों को आइना दिखाया। उन्होंने घरवालों की क्लास लगाने के साथ-साथ, घरवालों को समझाया कि वो घर में कैसा कर रहे हैं और वो कहां गलत जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया इंफ्लयूंसर लवकेश कटारिया और विशाल पांडे के फैनबेस को संबोधित करते हुए दोनों सदस्यों की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कॉन्फिडेंस होना अच्छा है, लेकिन ओवकॉन्फिडेंस नहीं। अनिल कपूर ने यह भी कहा कि कई घरवाले पुराने सीजन देखकर ज्यादा तैयारी करके आए हैं।

लवकेश और विशाल पांडे से किया सवाल?

अनिल कपूर ने लवकेश कटारिया और विशाल पांडे को शो में रियल रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि बिग बॉस ओटीटी 24 घंटे लाइव देखा जाता है। लाइव में शॉट किसी भी घरवालों के चल रहे हों, लेकिन नीचे कमेंट्स होते हैं 'सिस्टम 2.0', 'कटारिया फॉर विकट्री' या 'वी आर विशालियन्स।' अनिल कपूर ने लवकेश और विशाल पर व्यंग करते हुए कहा, "जिनकी स्टोरीज नहीं चल रही होतीं, उनके सिर्फ कमेंट होते हैं।"

लवकेश ने दिया जवाब

इसके बाद, अनिल कपूर ने दोनों से पूछा कि ये लोग कौन हैं जो ये कमेंट्स करते हैं। लवकेश कटारिया ने अपने फैनबेस के सपोर्ट करते हुए बोला कि ये लोग फैमिली जैसे हैं और उसे लाइव देखने पसंद करते हैं। इसके बाद, लव ने कहा कि उसके फैन्स उसे बड़े भाई की तरह मानते हैं। अनिल कपूर ने कहा कि अगर वो आपको लाइव देखना पसंद करते हैं तो दिखिए।

 

विशाल पांडे ने दिया जवाब

विशाल पांडे ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो ये कमेंट्स कर रहे हैं वो कुछ और नहीं क्योंकि मैनें जैसे आपको बोला कि जितनी मेरी फॉलोइंग है बाहर उनको देखना है कि मेरी रियल पर्सनालिटी क्या है। विशाल ने कहा कि मैनें कभी घर में किसी को नहीं बोला कि मेरे इतने फॉलोवर्स हैं। इसपर अनिल कपूर ने उन्हें समझाया कि उनके व्यवहार में नजर आता है।

झकास होस्ट अनिल कपूर ने इसके बाद लवकेश और विशाल को कहा, “ये मैनें जो आपके फैनबेस को संबोधित किया है अभी, ये मेरी बात सुनके मुझे ट्रोल करेंगे। करने दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।”

लवकेश बोले- कोई भी एल्विश का फैनबेस…

अनिल कपूर ने विशाल और लवकेश को सलाह दी कि वो नंबरों के पीछे ना भागें। वहीं, होस्ट ने लवकेश को कहा कि अगर कॉन्फिडेंस है तो खड़े होकर बोलो- "कोई भी एल्विश का फैनबेस, कोई भी एल्विश का आदमी आपको सपोर्ट नहीं करेगा। मुझे मेरे कंटेंट पर जज करो। अनिल कपूर के कहने पर लवकेश ने खड़े होकर कहा, "जितने भी भाई मुझे देख रहे हैं, वो मुझे मेरी पर्सनैलिटी पर जज करो, मैं जो काम कर रहा हूं उसपर जज करो। किसी के कहने पर नहीं, एल्विश भाई के कहने पर मत करो।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें