Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Adnaan Shaikh Sister Filed Fir Against Him Claimed He Physically Assaulted Her Video Viral Watch

Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख की बहन ने उनपर लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज कराई एफआईआर - रिपोर्ट्स

  • ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के अदनान शेख की बहन का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अदनान की बहन उनपर मारपीट का आरोप लगाते नजर आ रही हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Sep 2024 01:22 PM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से निकाह किया है। वहीं अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। ये एफआईआर उनकी बहन ने दर्ज कराई है। अदनान की बहन ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले अदनान ने उन्हें बुरी तरह पीटा था। हालांकि अभी तक मामला स्पष्ट नहीं हुआ है।

अदनान की बहन ने वीडियो में कही ये बात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अदनान की बहन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अदनान शेख की बहन गोरेगांव के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, “मैं अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन आई थी। उसने मुझे मारा था। थोड़ी जद्दोजहद करने के बाद आखिरकार आज मेरी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।”

अदनान शेख की बहन ने इस शख्स से मांगी मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदनान की बहन ने फुरखान शेख नाम के कार्यकर्ता से मदद मांगी थी। फुरखान ने बताया कि शुरू में उन्होंने अदनान की बहन को घर पर ही विवाद सुलझाने की सलाह दी थी। फुरखान का मानना था कि ऐसे पारिवारिक मामलों पर खुलकर चर्चा नहीं की जानी चाहिए। हालांकि, जब उन्हें मामले की गंभीरता का अहसास हुआ तो उन्होंने अदनान की बहन के साथ पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कराई। 'टाइम्स नाउ' के अनुसार, पुलिस अधिकारी जल्द ही अदनान को पूछताछ के लिए बुला सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें