Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 2 Elvish Yadav Asked Vicky Jain tell me one bad thing about your mother in law in front of Ankita Lokhande

एल्विश ने विकी जैन से पूछा- सास की एक बुराई बताओ, जवाब सुन पति काे घूरने लगीं अंकिता लोखंडे

  • एल्विश यादव ने अपने फोडकास्ट में अंकिता लोखंडे और विकी जैन को खूब ट्रोल किया, उनके साथ मस्ती भी की और उनसे कई सारे मजेदार सवाल भी पूछे। यहां देखिए इस फोडकास्ट का प्रोमो।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
एल्विश ने विकी जैन से पूछा- सास की एक बुराई बताओ, जवाब सुन पति काे घूरने लगीं अंकिता लोखंडे

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के फोडकास्ट का प्रोमो आया है। इस बार उनके फोडकास्ट में ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट्स अंकिता लोखंडे और विकी जैन नजर आएंगे। सामने आए प्रोमो में एल्विश, विकी और अंकिता से कई सारे सवाल पूछते और उनके साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। यहां देखिए फोडकास्ट के नए एपिसोड का प्रोमो।

विकी पर अंकिता को होता है शक?

प्रोमो की शुरुआत में एल्विश, अंकिता से पूछते हैं, ‘आपको कभी विकी भाई पर शक हुआ है कि ये कुछ गलत कर रहे हैं?’ अंकिता बोलीं, ‘हां! हर रोज होता है।’ इसके बाद अंकिता और विकी हंसने लगे।

विकी का जवाब सुन उन्हें घूरने लगीं अंकिता

फोडकास्ट में एल्विश, विकी से कहते हैं, ‘एक पर्सनल क्वेश्चन। आप अपनी सास के बारे में एक खराब चीज बताओ।’ इस सवाल का जवाब देते हुए विकी कहते हैं, ‘मम्मी…मम्मी मतलब…मम्मी…रहती हैं हमेशा…हमारे साथ।’ विकी का जवाब सुन अंकिता उन्हें घूरने लगीं। विकी बोले, ‘मैं तो मजाक कर रहा हूं।’ एल्विश बोले, ‘भाई आज घर तो नहीं जा पाओगे। मेरे साथ सो जाना वैनिटी वैन में।’

एल्विश ने किया अंकिता और विकी को ट्रोल

इसके बाद एल्विश ने पूछा, ‘बिग बॉस 17 के सबसे घटिया कंटेस्टेंट का नाम बताओ?’ अंकिता बोलीं, ‘नहीं यार! ऐसे किसी को घटिया नहीं बोल सकती मैं। तुम बता दो, तुम्हे कौन घटिया लगा था।’ एल्विश बोले, ‘कोई घटिया नहीं लगा आप लोगों को छोड़कर।’ इसके बाद तीनों जोर-जोर से हंसने लगे। एल्विश बोले, ‘अंकिता रोटी इतनी टाइट बनाती है कि सब कहते हैं प्लेट तो आ गई रोटी कहां है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें