पवित्रा पुनिया बोलीं ऑनस्क्रीन न्यूडिटी की वजह से बढ़ रहे रेप, बोलीं- दो स्मूच सीन कर लिए...
- बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं पवित्रा पुनिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बढ़ रहे रेप केस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि स्क्रीन पर जो न्यूडिटी दिखाई जाती है, उसकी वजह से ऐसे केस बढ़ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या बोलीं पवित्रा पुनिया।
बिग बॉस फेम पवित्रा पुनिया कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। उन्हें उनकी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने देश में बढ़ रहे क्राइम रेट्स और रेप केस के बारे में बात की। उनका मानना है कि ऑनस्क्रीन न्यूडिटी की वजह से रेप केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं सड़क और इंडस्ट्री दोनों जगह असुरक्षित हैं।
ऑनस्क्रीन बढ़ रही न्यूडिटी की वजह से बढ़ रहे रेप केस
टेली मसाला के साथ खास बातचीत में पवित्रा ने कहा, "उनको लगता है कि चलो इसने दो स्मूच सीन कर लिए फिर तो बटन ही खुलवा दो। जिस लड़की को ऑनस्क्रीन किसी ने ऐसा करते हुए देख लिया उसको कोई बहू-बेटी की नजर से नहीं देखने वाला है। तो ये रेपिस्ट बढ़ रहे हैं, ये भी स्क्रीन पर यही सब देखने की वजह से बढ़ रहे हैं।"
क्या बोलीं पवित्रा पुनिया?
पवित्रा ने आगे कहा, "हमने नहीं देखा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान को ऐसे करते हुए, और अगर करते भी थे तो उसमें मासूमियत होती थी। उन हिरोइनों को कोई हवसभरी नजरों से नहीं देखता था। तो जब आप खुद ही प्रदर्शन करवाते हो चीजों का ऐसे और कहते हो क्राइम रेट इतना बढ़ गया है, अरे दिखाना बंद कर दो, उसकी लोग कैसे इज्जत करेंगे? आप अगर स्मूच का एक सीन नहीं डालोगे तो क्या आपकी फिल्म नहीं चलेगी?"
दो साल पहले वेब सीरीज करने से किया मना
इस दौरान पवित्रा पुनिया ने बताया कि कैसे इसी वजह से उन्होंने दो साल पहले एक वेब सीरीज करने से मना कर दिया था। पवित्रा ने बताया कि वो सीरीज उन्होंने छोड़ी था क्योंकि आखिर में एक्ट्रेस सिर्फ लॉन्जरी में, शीशे के सामने अपने सारे कपड़े उतार रही है और अचानक से उसमें उन्होंने इंटिमेट सीन डाल दिया। फिर मैनें कहा कि नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।