Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Fame Isha Malviya Wedding Plans Red Traditional Lehenga Weeks after break up with Samarth Jurel

Bigg Boss 17: ईशा मालवीय लाल रंग के लहंगे में बनेंगी दुल्हन, ब्रेकअप के बाद बोलीं-शादी में...

बिग बॉस 17 में नजर आईं ईशा मालवीय ने समर्थ के साथ ब्रेकअप के हफ्तों बाद अपनी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि वो अपनी शादी में लाल रंग का लहंगा पहनेंगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 June 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो जब भी वो शादी का प्लान करेंगी वो लाल रंग का लहंगा पहनेंगी। हालांकि, ईशा ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं या नहीं। ईशा के बयान से सोशल मीडिया पर लोग कयास लग रहे हैं कि ईशा मालवीय शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। 

शादी में लाल रंग का लहंगा पहनेंगी ईशा मालवीय

बॉम्बे टाइम्स के साथ खास बातचीत में ईशा मालवीय ने कहा कि आज की डेट में बहुत सी दुल्हनें हैं जो शादी में लाल लहंगा पहने को नहीं चुन रही हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि जब भी मैं दुल्हन बनूंगी, मैं केवल लाल रंग का पारंपरिक लहंगा ही पहनूंगी। यह कितना ब्राइट कलर है जो ऐसे ही खास दिन के लिए होता है। 

बिग बॉस में नजर आए थे ईशा मालवीय और समर्थ

बता दें, ईशा मालवीय का ये बयान समर्थ जुरैल से ब्रेकअप के हफ्तों बाद आया है। समर्थ और ईशा मालवीय बिग बॉस में नजर आए थे। बिग बॉस में समर्थ की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। उस वक्त दोनों की रिलेशनशिप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा का विषय बनी थी। समर्थ जब घर के अंजदर पहुंचे थे तो ईशा मालवीय ने पहले समर्थ से रिलेशनशिप की बात को नहीं माना था। हालांकि, समर्थ ने लगातार दावा किया था कि ईशा उनकी गर्लफ्रेंड हैं। 

समर्थ ने ईशा को बताया था मौकापरस्त

घरवालों के बहुत समझाने के बाद ईशा मालवीय ने समर्थ संग रिश्ते की बात कबूली थी। घर से बाहर आने के कुछ दिनों ही बाद ईशा मालवीय और समर्थ का ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद समर्थ ने ईशा मालवीय को मौकापरस्त बताया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें