कैंसर से जूझ रहीं हिना अस्पताल से लौटीं घर, बताया अपना हाल; 'पिछले 15-20 दिन...'
- टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। उनका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले हिना खान ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। अब हिना खान अस्पताल से घर आ गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर अपना हाल बताया है।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। हिना खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को अपनी हेल्थ का अपडेट देती रहती हैं। कुछ दिनों पहले हिना खान ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। अब हिना खान ने एक और पोस्ट शेयर किया है। हिना खान अस्पताल से वापस आ चुकी हैं और उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर करके अपनी हेल्थ के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले 15-20 दिन उनके लिए काफी मुश्किल रहे।
हिना ने शेयर कीं तस्वीरें
हिना खान ने जो लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है उसमें वो ब्लैक कैप पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने नीले रंग की शॉल ओढ़ी हुई है। हिना खान ने हाथ में कॉफी मग पकड़ा हुआ है। हिना खान ने कई सारी तस्वीरें शेयर करके पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि पिछले 15-20 दिन उनके लिए फिजिकली और मेंटली काफी मुश्किल वाले थे।
तस्वीरें शेयर कर बताया अपना हाल
हिना खान ने लिखा- "हिना खान ने लिखा- "पिछले 15-20 दिन मेरे लिए फिजिकली और मेंटली काफी मुश्किल भरे रहे हैं। घाव आए थे और मैनें बिना डरे उनका सामना किया। आखिरकार, मैं उस फिजिकल और साइकोलॉजिकल ट्रॉमा के आगे कैसे झुक सकती हूं…मैनें उनसे लड़ा है और लड़ रही हूं…सारे दर्द से निकलने के लिए, पॉजिटिव रहने के लिए मुझे जबरदस्ती की मुस्कुराहट के साथ बैलेंस खोजने की जरूरत है...इस उम्मीद में कि असल खुशी आएगी। मैनें वो कर दिखाया।"
क्या है हिना खान का संदेश?
हिना ने लिखा, "ये मेरा संदेश आप सबके लिए और खुद के लिए है...सिर्फ ये कहने से लाइफ नहीं चलती है कि चलता है, हमें परिस्थितियों की बिना परवाह किए हर दिन, बार-बार विकल्प चुनने पड़ते हैं। आशा करती हूं कि आप अपने जीवन में जिस भी कठिनाई से गुजर रहे हों, आपको भी ऐसी ताकत मिले। आशा है कि हम सभी जीतेंगे!"
हिना खान के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने प्यार लुटाया है। एक फैन ने लिखा कि आपका अगला पोस्ट होगा कि आपने कैंसर को हरा दिया है। एक दूसरे फैन ने लिखा कि आप एक प्रेरणा हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि आप मेरी रोल मॉडल हैं, क्यूट शेर खान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।