Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss fame Abdu Rozik wedding has been cancelled due to cultural differences

Bigg Boss: अब्दु रोजिक ने रद्द किया अपना निकाह, कहा- मेरी निजी जिंदगी में हर दिन नई चुनौतियां आती हैं

  • बिग बॉस से इंडिया में पहचान बनाने वाले अब्दु रोजिक ने अपनी शादी कैंसिल कर दी है। इस बात की जानकारी खुद अब्दु ने दी है। इतना ही नहीं, अब्दु ने शादी कैंसिल करने के पीछे का कारण भी बताया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 01:56 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट अब्‍दु रोजिक ने अपना निकाह रद्द कर दिया है। उनका और उनकी मंगेतर अमीरा का रिश्ता खत्म हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अब्दु ने दी है। अब्दु ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। अब्दु ने बताया कि उन्होंने निकाह रद्द करने का फैसला आपसी मतभेद की वजह से लिया है।

क्या बोले अब्दु?

अब्दु ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे यह अनाउंस करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैंने अपना निकाह रद्द कर दिया है। मैंने ये फैसला सांस्कृतिक मतभेद की वजह से लिया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, मैं बहुत मेहनती हूं और मेरी निजी जिंदगी में हर दिन नई चुनौतियां आती हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि मैं ऐसे व्यक्ति से निकाह करूं जो मजबूत हो और इन चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो।” 

मुझे फिर से प्यार मिलेगा- अब्दु

अब्दु ने आगे कहा, “मैं जैसा हूं उसके लिए आभारी हूं। मैं कभी इस बात पर दुखी नहीं हुआ कि मैं ऐसा क्यों हूं। मैं जैसा हूं, खुश हूं और आभारी हूं। मैंने जिनके साथ रिश्ते बनाए, जिनके साथ दोस्ती की, उन्हें हमेशा संजो कर रखा। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि मुझे फिर से प्यार मिलेगा। मैं आपकी शुभकामनाओं का आभारी हूं।”

जुलाई में होने वाला था निकाह

अब्‍दु पहले 7 जुलाई को मंगेतर अमीरा से निकाह करने वाले थे, लेकिन 'ईटाइम्‍स' की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के कोका कोला एरिना में होने वाली टाइटल बॉक्सिंग फाइट की वजह से अब्दु ने अपना निकाह पोस्टपोन कर दिया था। वहीं अब उन्होंने निकाह कैंसिल करने का ऐलान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें