Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ex Contestant Paras Chhabra Childhood Stories with Jaan Kumar Sanu Girls Chaddi Kissa

Bigg Boss: पारस छाबड़ा पहनते थे लड़कियों वाली चड्डियां, जान कुमार सानू के लगाई जाती थी लिपस्टिक

  • सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रहे एक्टर पारस छाबड़ा और सिंगर जान सानू जब एक पॉडकास्ट में साथ बैठे थे, तो दोनों ने गजब के किस्से सुनाए जिन पर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 01:56 AM
share Share

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा अपने यूट्यूब चैनल 'आबरा का डाबरा शो' में हर हफ्ते अपने दर्शकों को किसी नए सेलेब्रिटी से मिलवाते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में वह बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे कंटेस्टेंट जान कुमार सानू के साथ नजर आए। दोनों ने ढेर सारी मजेदार बातें की और इसी बीच पारस छाबड़ा ने यह भी बता दिया कि कैसे वो बचपन में लड़कियों वाले अंडरगारमेंट पहना करते थे, अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि उनकी मम्मी उनके लिए ये कपड़े खरीद कर लाया करती थीं। पारस और जान सानू के लिए इस किस्से पर अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो गया था।

क्या है जान कुमार सानू की चोटी का सीक्रेट

दरअसल बात शुरू हुई कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू के अतरंगी हेयर स्टाइल से। पारस छाबड़ा ने जान से पूछा, भाई एक बात बता... ये चोटी का क्या सीन है? ये जो फाउंटेन है तेरा।" दरअसल जान सानू अपने सिर पर ठीक ऊपर की तरफ सेंटर पर एक चोटी बनाते हैं जो किसी फुव्वारे जैसी नजर आती है। इस सवाल के जवाब में जान सानू ने कहा, "हंसी की बात यह है कि मम्मियों को बेटी चाहिए होती है, लेकिन जब बेटा मिलता है ना तो मम्मी बेटे को भी बेटी बनाकर ड्रेसअप करवाती हैं।"

लिपस्टिक और फ्रॉक में आज भी है वो फोटो

फिर पारस छाबड़ा ने पूछा कि उन्होंने पहनाया है कभी बचपन में फ्रॉक पिंक कलर की? तब जान सानू ने कहा, "मुझे नेल पेंट कराया जाता था, मुझे फ्रॉक पहनाया जाता था, मुझे लड़की की तरह सजाया जाता था, मेरी फोटो भी है। लिपस्टिक में हूं मैं।" जान की बातें सुनने के बाद फिर पारस छाबड़ा ने अपने बचपन का किस्सा सुनाना शुरू किया जिस पर सबके लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां बचपन में उन्हें लड़कियों वाली चड्डियां पहनाया करती थीं।

पारस छाबड़ा पहनते थे लड़कियों वाली चड्डियां

पारस ने कहा, "छठवीं-सातवीं तक.... तेरे को नहीं पता होगा, दिल्ली में ना मंगल बाजार और ऐसे सोम बाजार लगते हैं। तो ना वहां पर ना चड्डियां मिलती थीं, वो फूल पत्तियों वाली। और कार्टून बने होते थे उन पर। जो लड़कियां पहनती थीं। मेरी मम्मी वो लेकर आती थीं मेरे लिए यार। उसके ना कच्छों पर गोले नहीं होते हैं, गोटों पर वो होता है ना..." इसके आगे दोनों बमुश्किल कुछ बोल पाए क्योंकि पारस छाबड़ा लगातार हंसे जा रहे थे और जान की भी हंसी कंट्रोल नहीं हो पा रही थी।

ये भी पढ़े:सना का अरमान को करारा जवाब, बॉयफ्रेंड के लिए कहा था- तुमने क्या देखकर शादी का...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें