Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss Abhishek Kumar Reacts on Breakup with Isha Malviya Said he did not want to move on after isha samarth breakup

मूव ऑन नहीं करना चाहिए, ईशा-समर्थ के ब्रेकअप के बाद सामने आया अभिषेक का इंटरव्यू, कहा- दिल टूटा होता है तो…

Bigg Boss 17 Abhishek Kumar: ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के ब्रेकअप के बाद अभिषेक कुमार ने इंटरव्यू में ब्रेकअप पर बात की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 April 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

अभिषेक कुमार और आयशा खान सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उनका म्यूजिक वीडियो ‘खाली बोतल’ रिलीज हुआ है और दोनों इसका जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान, अभिषेक ने ब्रेकअप पर बात की। अभिषेक का ये इंटरव्यू तब सामने आया है जब समर्थ जुरेल ने इस बात की पुष्टि कर ली है कि उनका और ईशा मालवीय का ब्रेकअप हो गया है। पढ़िए क्या बोले अभिषेक कुमार।

अभिषेक कुमार ने कहा…

अभिषेक कुमार ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मूव ऑन तो नहीं करना चाहिए, वो ब्रेक ही रहना चाहिए। दिल टूटा हुआ होता है तो आप ज्यादा मेहनत करते हो। मेरे साथ तो वही हो रहा है। मैं उसको निकालना ही नहीं चाहता हूं। मैं उसको कहीं-न-कहीं अंदर रखना चाहता हूं कि उसको सोचकर उसको फील करके मैं और मेहनत करूं।’

ईशा-समर्थ ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो

ईशा और समर्थ ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद जब समर्थ से उनके ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तब समर्थ ने इस बात की पुष्टि करते हुए फ्री प्रेस जर्नल से कहा, ‘हां! हमारा ब्रेकअप हो गया। अब हम साथ नहीं हैं। जो हुआ उस पर मैं बोलना नहीं चाहता, बात सिर्फ इतनी है कि हम अब साथ नहीं हैं।’

कैसा है आयशा-अभिषेक का गाना?

परंपरा टंडन ने आयशा खान और अभिषेक कुमार के गाने ‘खाली बोतल’ को गाया है। वहीं, मनन भारद्वाज ने इसके बोल लिखे हैं और इसे कंपोज किया है। ‘खाली बोतल’ की कहानी की बात करें, तो इसमें लव स्टोरी के साथ-साथ प्यार, धोखा और सस्पेंस का भी तड़का लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें