करणवीर मेहरा की जीत पर आया ‘बिग बॉस 18’ के एक्स कंटेस्टेंट्स का रिएक्शन, उदास दिखे ये 6 चेहरे
- करणवीर मेहरा के ‘बिग बॉस 18’ जीतने पर छह एक्स कंटेस्टेंट्स उदास हो गए हैं। ‘बिग बॉस 18’ के इन छह एक्स कंटेस्टेंट्स ने मीडिया से बात की है और अपने दिल का हाल बयां किया है।
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है। एक तरफ, जहां करणवीर मेहरा के फैंस और परिवार वाले इस जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, ‘बिग बॉस 18’ के कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स मुंह बना रहे हैं। दरअसल, वे जिस सदस्य को सपोर्ट कर रहे थे वो ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी नहीं जीत पाया। ऐसे में वे उदास हैं। आइए आपको इन एक्स कंटेस्टेंट्स के दिल का हाल बताते हैं।
हेमा शर्मा बोलीं- अब क्या कर सकते हैं?
‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले के खत्म होने के बाद हेमा शर्मा ने मीडिया से कहा, ‘अब क्या बोलें? शायद उनकी तकदीर में था ये शो। हमें उम्मीद थी कि विवियन भाई ये शो जीतेंगे। हम भी हैरान रह गए जब करण का हाथ उठा। लेकिन अब क्या कर सकते हैं, एक्सेप्ट करते हैं।’
‘अच्छा नहीं लग रहा है’
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट डॉ. यामिनी मल्होत्रा ने कहा, ‘विवियन जीतने चाहिए थे। रजत जीतने चाहिए थे। अब करणवीर जीते हैं। हमारा दिल खराब हो रखा है। करण जी की किस्मत है। हम से पूछो हमारी फीलिंग, जब से रजत भाई बाहर आए हैं तब से अच्छा नहीं लग रहा है। हमें लग रहा था कि रजत और विवियन भाई टॉप 2 बनेंगे।’
‘मैं खुश नहीं हूं’
चाहत पांडे ने करण के विनर पर बनने पर कहा, ‘गेम पॉइंट ऑफ व्यू से करण डिजर्विंग थे, लेकिन मैं चाहती थी कि विवियन शो जीतें।’ मुस्कान बामने बोलीं, ‘मैं विवियन जी को सपोर्ट कर रही थी।’ अरफीन खान ने कहा, ‘मैं खुश नहीं हूं। रजत को जीतना चाहिए था।’ वहीं कशिश कपूर ने भी उदास नजर आईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।