फराह खान ने विवियन को ईशा का असिस्टेंट कहा, रजत को सुनाया बिग बॉस का फैसला
- फराह खान ने वीकेंड का वार पर रजत दलाल, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और सारा अरफीन खान की क्लास लगाई है। वहीं करण वीर मेहरा की तारीफ की है।
फराह खान ने ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में घरवालों की जमकर क्लास लगाई है। सामने आ रहे अपडेट्स की मानें तो फराह ने करण वीर मेहरा की तारीफ की है। ईशा सिंह को सेल्फिश (मतलबी) बुलाया है। वहीं विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को ईशा का असिस्टेंट कहा है।इतना ही नहीं, उन्होंने रजत दलाल को बिग बॉस का फैसला भी सुनाया है।
बिग बॉस का फैसला
बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, फराह ने घर में हुई लड़ाई के बाद रजत को वॉर्निंग दी है। फराह ने कहा कि अगर उन्होंने एक बार और किसी को गाली दी या फिर किसी के साथ मारपीट की, किसी का कॉलर पकड़ा तो उन्हें उसी वक्त ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर कर दिया जाएगा।
सारा का पर्दाफाश
फराह ने सारा अरफीन खान की भी क्लास लगाई। फराह ने वो वाला वीडियो चलाया जिसमें सारा, करणवीर पर पानी फेंक रही होती हैं और गंदी भाषा में बात कर रही होती है। वीडियो के खत्म होने के बाद फराह ने सारा से पूछा, “अब जब आपने इसे टीवी पर देखा तो आपको यह कैसा लगा?”
फराह ने क्याें होस्ट किया इस बार का वीकेंड का वार?
दरअसल, सलमान खान इस वक्त इंडिया में नहीं हैं। वह 7 दिसंबर को होने वाले इंटरनेशनल शो ‘दबंग रीलोडेड’ के लिए दुबई गए हुए हैं। ऐसे में इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार होस्ट करने की जिम्मेदारी फराह खान को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।