BB18: अविनाश ने नेशनल टीवी पर चाहत को कहा 'गंवार', भड़के सलमान, बोले- ‘ये क्या बदतमीजी है’
- बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज दिन पर दिन और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब इस बार के वीकेंड के वार को लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं। इस बार सलमान खान के निशाने पर एक नहीं, बल्कि घर के कई सदस्य आए।
बिग बॉस 18 का इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शो में सलमान खान ने कंटेस्टेंट की न सिर्फ जमकर क्लास लगाई बल्कि उनके आपस के रिश्तों पर भी सवाल उठाए। इस वीकेंड के वार घर के कई सदस्य सलमान के गुस्से का शिकार हुए। इस लिस्ट में शिल्पा शिरोडकर से लेकर करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे तक रहीं हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सलमान का गुस्सा अविनाश पर निकला, जिसकी वजह चाहत रहीं।
आप एक जिद पर आ गई थी
सबसे पहले सलमान खान ने घर की टाइम गॉड ईशा सिंह को अपने निशाने पर लिया। सलमान ने उनसे कहा, 'ईशा आखिर आप अविनाश से चाहते क्या हो? वो पूरे डेढ़ दिन राशन पर यही बोलता रहा कि मुझे राशन नहीं चाहिए।' इस पर ईशा कहती हैं, 'शायद उस चीज को हल्का सा खींच दिया है।' ये सुनते ही सलमान कहते हैं- 'हल्का सा...आप एक जिद पर आ गई थीं।'
अविनाश के इस शब्द पर भड़के सलमान
इसके बाद आती है अविनाश की बारी। प्रोमो में चाहत पांडे टास्क के दौरान अविनाश के लिए कहती हैं, 'अविनाश गए हैं बर्तन धोने तो वो चाट-चाट कर धोएंगे।' ये सुनते ही अविनाश उन्हें गवांर कहते हैं। ये शब्द सुनते ही सलमान खान भड़क जाते हैं। वो अविनाश से चिल्लाते हुए कहते हैं, 'गंवार क्या है, ये क्या भाषा है। ये क्या बदतमीजी कर रहे हो।'
चाहत को भी दिखाया आईना
इस पर अविनाश कहते हैं कि जो हरकत कर रही है ये पढ़ा लिखा इंसान करेगा।' इस सलमान कहते हैं कि अच्छा आप पढ़े लिखे हो? अविनाश कहते हैं कि एक लेवल क्रॉस किया इसने। इस पर एक्टर ने कहा कि आपने भी बहुत सारे लेवल क्रॉस किए इस घर में। इसके बाद सलमान कहते हैं, 'चाहत ये जो लैग्वेंज है आपकी ये पूरा हिन्दुस्तान देख रहा है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।