Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Salman Khan Roasting shark tank india Ashneer Grover on his show says Yeh dogalapan kya hai

सलमान के सामने आते ही बदली शार्क टैंक अशनीर ग्रोवर की 'टोन', एक्टर बोले- ये दोगलापन क्या है?

  • पिछली बार की तरह इस का शुक्रवार का वार को भी रवि किशन ने होस्ट किया। यही नहीं इस बार का वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार होने वाला है। फिर से सलमान खान घरवालों की क्लास लगाने आ रहे हैं। ऐसे में अब वीकेंड का वार प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान का खतरनाक गुस्सा देखने को मिल रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 08:18 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 इस वीकेंड का वार में फिर से सलमान खान की धमाकेदार वापसी हो रही है। सलमान दो हफ्तों की कसर इस बार निकालते नजर आएंगे। वो घरवालों से उनके हर काम का हिसाब लेते दिखेंगे। वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जो बेहद ही धमाकेदार है। शायद पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब सलमान शो पर आए मेहमान को ही लताड़ लगाते नजर आएंगे। शो में इस बार शार्क टैंक इंडिया फेम और भारत पे के को फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर आएंगे, जिनकी टोन सलमान सुधारते दिखेंगे।

सलमान खान के निशाने पर आए अशनीर

बिग बॉस 18 के सामने आए प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर से पूछ रहे हैं, 'मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कुछ कि हमने तो उसे इतने पैसों में साइन कर लिया, उतने पैसों में साइन कर लिया। आपने सारे फिगर भी गलत बताए थे, तो ये दोगलापन क्या है?' सलमान की बात सुनते ही अशनीर के चेहरे का रंग ही उड़ जाता है। वो बड़ी ही शालीनता से सलमान को जवाब देते हैं, 'आपको जब हमने हमारा ब्रैंड एंबेसडर बनाया था, वो हमारा सबसे स्मार्ट फैसला था।' अशनीर के बात करने के लहजे को देखकर सलमान कहते हैं, 'लेकिन जिस हिसाब से अब आप बात कर रहे हैं (इस टोन में) वो जो मैंने आपका वीडियो देखा है ये आपका एटीट्यूड वहां पर नहीं था।' सलमान का ये रूप देखकर शार्क भी हैरान हो गए थे।

शो में आने वाला है डबल मजा

वीकेंड का वार का बेहद खास होगा। इस बार सलमान खान के शो पर कई सेलिब्रिटीज आने वाले हैं। शो पर डॉली चायवाला, विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा, राशि खन्ना के साथ अशनीर ग्रोवर भी पहुंचेगे। यानी इस बार दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें