Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Salman Khan Reveals Chahat Pandey Big secret On National Tv

BB 18: चाहत के झूठ से उठा पर्दा, सलमान ने नेशनल टीवी पर दिखाया उनका ऐसा वीडियो, घबरा गईं एक्ट्रेस

  • बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस शो को लेकर अब दर्शकों की एक्साइटमेंट भी चरम पर है। हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। सभी कंटेस्टेंट अब जीत को लेकर जोर लगा रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के फिनाले में अब दो ही हफ्ते बचे हैं। ऐसे में अब कंटेस्टेंट के बीच काफी तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। शो में एक तरफ जहां वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर की एविक्ट होने की खबर आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान ने नेशनल टीवी पर चाहत पांडे के एक राज से पर्दा उठा दिया है। अपना झूठ सामने आते ही चाहत घबरा जाती हैं और वो अविनाश को बार-बार चुप रहने के लिए कहती हैं।

सामने आया चाहत का झूठ

बिग बॉस 18 के मेकर्स ने अब शो का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में सलमान खान एक तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें चाहत पांडे एक केक के साथ फोटो क्लिक कराती नजर आ रही हैं। ये केक उन्हें किसी ने सेट पर भेजा था। ऐसे में सलमान चाहत से उनके झूठ को लेकर सवाल करते हुए कहते हैं, 'आपकी मम्मी ने कहा था कि चाहत को ऐसे लड़के नहीं है, जो लड़कियों के आगे-पीछे घूमते हैं। आपकी मां ने आपको आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया।'

सच सामने आते ही उड़ा चाहत के चेहरे का रंग

सलमान खान आगे कहते हैं, 'हमारी टीम को कुछ लोगों ने फोन किया है हम आपको कुछ दिखाना चाहते हैं।' इसके बाद चाहत की एक तस्वीर दिखाई देती है, जिसमें वो केक के साथ पोज दे रही होती है। तस्वीर देखते ही अविनाश मिश्रा चाहत की तरफ देखकर कहते हैं, 'अब मान भी लो, कुछ नहीं होता। सबके सामने बात आ गई है।' अविनाश की बात सुनते ही चाहत घबरा जाती हैं। वो बार-बार अविनाश को चुप रहने को कहती हैं। अविनाश कहते हैं कि चाहत सबको सेट पर पता है। दूसरी तरफ सलमान कहते हैं,'है तो है, नहीं है तो नहीं है।'

ये भी पढ़ें:फिनाले वीक से पहले ही बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट! मेकर्स ने तोड़ा विनर बनने का सपना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें