Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Salman Khan Emotional Baba Siddique Death says aaj aana hi nhi tha while talking to Shilpa

वीकेंड का वार: सलमान के चेहरे पर दिखा बाबा सिद्दीकी की मौत का दर्द, बोले- मुझे यहां आना ही नहीं था

  • बिग बॉस 18 में ये हफ्ता काफी लड़ाई-झगड़ों से भरा रहा है। आज सलमान खान घर में हुई घटनाओं पर बात करेंगे। शो का नया प्रोमो सामने आया है, उसमें सलमान के चेहरे पर बाबा सिद्दीकी की मौत का दर्द नजर आ रहा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 01:32 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान आज यानी शनिवार को वीकेंड के वार में घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। दरअसल, बिग बॉस का ये हफ्ता काफी धमाकेदार रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच राशन को लेकर एक दूसरे से लड़ते देखा गया। लड़ाई इतनी बढ़ गई की अविनाश को घर से बेघर करने के लिए 10 घरवालों ने वोट दिए। बिग बॉस ने अविनाश को घर से निकाला, बाद में घर के जेल में उनकी एंट्री करवाई, राशन का सारा कंट्रोल उन्हें दे दिया। इसके बाद घर में और तनाव बढ़ गया। आज सलमान खान इन सब मुद्दों पर बात करते नजर आएंगे। शो का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें सलमान के चेहरे पर बाबा सिद्दीकी के जाने का दर्द साफ नजर आ रहा है।

शिल्पा और अविनाश का हुआ था झगड़ा

जेल में बंद अविनाश जिस तरह से राशन कंट्रोल कर रहे थे, बहुत से घरवाले उनसे नाराज हो गए थे। शुक्रवार के एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर जब अविनाश से नॉनवेज खाने वालों के लिए नॉनवेज मांगने गईं तो उनके और अविनाश के बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद, शिल्पा ने कहा कि वो खाना नहीं खाएंगी। साथ ही, उन्हें बुरी तरह रोते हुए भी देखा गया।

 

सलमान बोले- मुझे आज यहां आना ही नहीं था

आज सलमान खान शिल्पा से इसी मुद्दे पर बात करेंगे। शो का जो प्रोमो सामने आया है सलमान उनसे कहते नजर आ रहे हैं कि 'शिल्पा, आई हेट टियर्स'। फिर सलमान शिल्पा से पूछते हैं कि जब आपकी बेटी खाने पर गुस्सा निकालती है, तो आप क्या करती हैं? शिल्पा फिर कहती हैं कि खाने पर गुस्सा नहीं था, एटीट्यूड पर गुस्सा था। सलमान शिल्पा को समझाते हैं कि उस एटीट्यूड पर गुस्सा निकालो। सलमान कहते हैं, "तो उस एटीट्यूड पर गुस्सा निकालो, भावनाओं से कोई रिश्ता आपका इस घर में होना ही नहीं चाहिए। जैसे आज की मेरी ये फीलिंग है कि मुझे आज यहां पर आना ही नहीं था। एक आदमी को जो करना पड़ता है, उसे करना पड़ता है।"

बता दें, बाबा सिद्दीकी सलमान खान के काफी करीबी माने जाते थे। 12 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई थी। वीकेंड के वार पर शिल्पा से बात करते हुए सलमान के चेहरे पर बाबा सिद्दीकी के जाने का दर्द दिखाई पड़ा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें