Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Salman Khan Blast On Digvijay Singh Rathee And Avinash Mishra For Ugly Fight In Show

वीकेंड का वार में सलमान के गुस्से का शिकार होंगे ये दो कंटेस्टेंट, कहा-कितने आदमी फाड़े हैं बाहर जो...

  • बिग बॉस 18 से अरफीन खान को आउट कर दिया गया है। अरफीन से पहले शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 06:52 AM
share Share

बिग बॉस 18 इस काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में दर्शकों को जमकर लड़ाई झगड़े और इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो को लेकर हर पल नई अपडेट भी सामने आ रही है। पिछली बार की तरह इस का शुक्रवार का वार को भी रवि किशन ने होस्ट किया। यही नहीं इस बार का वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार होने वाला है। फिर से सलमान खान घरवालों की क्लास लगाने आ रहे हैं। ऐसे में अब वीकेंड का वार प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान का खतरनाक गुस्सा देखने को मिल रहा है।

सलमान ने लगाई इन दो क्लास

बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है। शो पर एक नहीं बल्कि कई मेहमान अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे तो दूसरी तरफ सलमान खान के गुस्से का शिकार इस बार घर के कई कंटेस्टेंट होने वाले हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सलमान ने दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई। शो के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान कहते हैं, 'अविनाश और दिग्विजय जींस को फाड़ो।' इस पर दिग्विजय कहते हैं कि नहीं फट रही है जींस सर। ये सुनते ही सलमान कहते हैं कि नहीं फट रही है। एक जींस आपसे फट नहीं रही है और आदमी फाड़ने की बात कर रहे हैं बीच से, दिग्विजय कितने आदमी आपने बाहर फाड़े है।

क्या झूठ है दोनों का झगड़ा

इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि अविनाश और दिग्विजय आप दोनों को एक-दूसरे से क्या प्रॉब्लम है। इस घर में ऐसा लगता है कि दिखने के लिए दुश्मनी का रिश्ता दिखाना ज्यादा जरूरी हो गया है। अविनाश गलत है अगर तुम्हारी नियत इतनी ही सही थी शिल्पा को सपोर्ट करने के लिए तो हर बात पर वैलिडेशन क्यों रखते हो। इस प्रोमो से क्लियर हो गया है कि सलमान खान इस बार किसी को नहीं छोड़ने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें