Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Ravi Kishan Set to School Six Contestants Salman Khan Busy in Sikander Shooting

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार पर होगा धमाल, एक या दो नहीं, लगेगी 6 लोगों की क्लास

  • ‘बिग बॉस 18’ का ‘शुक्रवार का वार’ इस बार सलमान खान नहीं, बल्कि रवि किशन होस्ट करेंगे। रवि किशन ने बताया कि इस बार एक या दो की नहीं, बल्कि छह लोगों की क्लास लगेगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2024 12:25 PM
share Share

'बिग बॉस 18' के 'वीकेंड का वार' में घर के 6 कंटेस्टेंट की क्लास लगेगी। इस बात का दावा रवि किशन ने किया है। यूं तो 'शुक्रवार का वार' सलमान खान होस्ट करते हैं, लेकिन सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में इस हफ्ते शुक्रवार के दिन रवि किशन अपना शो 'हाय दईया विद रवि भईया' होस्ट करेंगे। वहीं सलमान का एपिसोड शनिवार और रविवार के दिन टेलीकास्ट होगा।

रवि किशन ने दिया अपडेट

रवि किशन ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में 'शुक्रवार का वार' पर बात की। रवि किशन ने कहा, "बहुत लोगों की क्लास लगेगी, 6 लोगों की लगेगी।" याद दिला दें, इस हफ्ते टाइम गॉड टास्क के दौरान बहुत सारा ड्रामा देखने को मिला है। दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा की लड़ाई हुई। करण वीर मेहरा ने अपनी दोस्त शिल्पा शिरोडकर का साथ नहीं दिया। वहीं चुम दरांग और चाहत पांडे के बीच तनाव बढ़ गया है।

शो होस्ट करने पर क्या बोले रवि किशन?

रवि किशन ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि वह बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट होने के नाते घरवालों पर पड़ने वाले दबाव को समझते हैं। उन्होंने अपने बिग बॉस के सफर के बारे में खुलकर बात की और इसे जीवन बदल देने वाला अनुभव कहा। उन्होंने कहा, "मैं हर साल बिग बॉस देखता हूं। चाहे मैं कहीं भी रहूं। मुझे इसकी लत लग गई है। मेरे लिए हर सीजन देखना जरूरी हो गया है। मैं चाहे कितना भी बिजी रहूं मैं सोने पहले उस दिन टेलीकास्ट हुए एपिसोड का अपडेट जरूर लेता हूं। इसलिए जब मुझे इस शो होस्ट करने का ऑफर मिला तब मैं बहुत खुश हो गया। मैं बस यही सोचता रहता हूं कि मैं इन कंटेस्टेंट्स के अंदर के बच्चे को कैसे बाहर निकालूं?”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें