Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Rajat Dalal to deny Relationship With Chahat Pandey Said I Have Already Girlfriend

बिग बॉस 18: चाहत संग अफेयर की खबरों का रजत ने बताया सच, कहा- 'मेरी जिंदगी में एक लड़की है'

  • बिग बॉस 18 का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रजत दलाल से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल होते नजर आए। यही नहीं रजत से चाहत पांडे संग रिश्ते को लेकर भी सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ में कोई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार को लेकर इस वक्त दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। इस बार वीकेंड का वार में फिर से सलमान खान नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह शो पर बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर फराह खान कंटेस्टेंट की क्लास लेती नजर आएंगी। फरहा के अलावा शो पर कई वरिष्ठ पत्रकार भी आ रहे हैं, जो कंटेस्टेंट की जिंदगी से जुड़े ऐसे सवाल करेंगे, जिसमें वो खुद ही उलझ जाएंगे। ऐसे में अब रजत दलाल से चाहत पांडे संग रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया। आइए जानते हैं क्या कहा?

क्या चाहत संग रिश्ते में हैं रजत?

बिग बॉस 18 का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शो पर आए सौरभ द्विवेदी, रजत दलाल से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल करते नजर आए। सौरभ ने रजत से चाहत पांडे संग रिश्ते को लेकर सवाल किया। सौरभ कहते हैं, 'आपकी और चाहत की कई सारी रीले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन वीडियो को कोई रोमांटिक एंगल दे रहा है कोई और कुछ एंगल दे रहा है। कोई मर्द कैसा होना चाहिए इस पर आपकी वेट उठाते हुए फोटो लगाई जा रही है तो कोई वहीं दूसरी तरफ एक मर्द एक पसंदीदा औरत के सामने कैसा होना चाहिए इस पर आपकी चाहत के सामने सिर हिलाते और उनके आंसू पोंछने के लिए टिश्यू पेपर देखते नजर आए।'

रजत की जिंदगी में है कोई

सौरभ के इस सवाल पर रजत ने जवाब देते हुए कहा, 'बाहर कुछ भी ऐसा चल रहा है उसका मैं कुछ भी नहीं कह सकता, लेकिन मेरे और उसके बीच न कभी ऐसा कुछ था ना ऐसा कभी कुछ हो सकता है।' इसके बाद रजत ने सौरभ को एक पैंडल या कुछ ऐसा दिखाया, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड की फोटो थी। उसे देखने के बाद रजत ने कहा, 'मेरी जीवन में एक लड़की में है, उसके अलावा कोई भी नहीं सकता मेरी लाइफ में। मैं इस बात को लेकर बहुत क्लियर हूं। तो मेरा कभी वो एंगल नहीं। किसी के साथ मेरा कोई एंगल संभव ही नहीं है।' इस बात से क्लियर हो गया है कि रजत की लाइफ में कोई है जो उनके लिए बेहद खास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें