Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo Shilpa Shirodkar Big Fight With Avinash Mishra Video Goes Viral Salman Khan

Bigg Boss 18: घरवालों से पहली बार हुई शिल्पा की लड़ाई, इस कंटेस्टेंट ने की बदतमीजी से बात, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

  • आज यानी 12 अक्टूबर को 'वीकेंड का वार' है। आज सलमान घरवालों को जमकर लताड़ते नजर आएंगे। 'वीकेंड का वार' का प्रोमो भी सामने आ चुका है। इस प्रोमो में खाने को लेकर दिए गए एक टास्क के दौरान पहली बार शिल्पा शिरोडकर की घरवालों से जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 हर दिन और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। इस शो को शुरू हुए अभी महज कुछ ही दिन हुए और देखते ही देखते शो का पहला 'वीकेंड का वार' का भी आ गया है। आज यानी 12 अक्टूबर को 'वीकेंड का वार' है। आज सलमान घरवालों को जमकर लताड़ते नजर आएंगे। 'वीकेंड का वार' का प्रोमो भी सामने आ चुका है। इस प्रोमो में खाने को लेकर दिए गए एक टास्क के दौरान पहली बार शिल्पा शिरोडकर की घरवालों से जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है। वहीं, अविनाश मिश्रा की बात सुनकर शिल्पा फूट-फूटकर रोती नजर आती हैं।

इस शर्त पर जेल से बाहर आए हेमा-तेजिंदर

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में शिल्पा का अविनाश मिश्रा संग जमकर महाभारत देखने को मिल रहा है। दरअसल, घर में राशन की पावर जेल में बंद कैदियों के पास थी। लेकिन अब जेल में बंद कैदी यानी हेमा शर्मा और तेजिंदर पाल सिंह बाहर आ गए हैं। उनके बाहर आने के बदले पूरा राशन वापस चला गया। ऐसे में सामने आए प्रोमो में विवियन एक कटोरी में कुछ बना रहे होते हैं, जिसे देखकर अविनाश पूछते हैं कि क्या बना रहा है, तब कोई बोलता है कि फिर खाना कम पड़ा है।

अविनाश संग हुई शिल्पा की जमकर लड़ाई

इसके बाद प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा बोलती हैं कि हम लोग छुप-छुपकर नहीं खा रहे थे, अविनाश.. उसके बाद अविनाश स्माइल करते हैं, जिसे देखकर शिल्पा उनसे बोलती हैं कि इस तरह की स्माइल मत करो। शिल्पा कहती हैं, 'डोंट डेयर टू स्माइल लाइक दिस' बस फिर क्या था, ये सुनते ही अविनाश भड़क जाते हैं और कहते है कि 'डोंट डेयर' मैं डेयर मुझे मत बताइए... उनकी बात पर शिल्पा आगे बोलती है कि जो औरत आपके लिए खाना बनाती है... इसके आगे अविनाश उनसे कहते है कि वुमेन कार्ड प्लीज आप बाहर जाइए। और फिर वह गार्डन एरिया में चली जाती हैं और रोने लगती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें