Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo Baby John Actor Varun Dhawan Talk Vivian DSena And Karan Veer Mehra Friendship

वरुण धवन ने कहा विवियन दिखता सीधा है, लेकिन है 'डैश' टाइप, करण के जवाब पर 'लाडले' का पलटवार

  • वीकेंड का वार में आज वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अपनी अपकमिंग मूवी 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं। ये फिल्म इसी महीने 25 दिसंबर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का आज का वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। वीकेंड का वार में आज वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अपनी अपकमिंग मूवी 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं। ये फिल्म इसी महीने 25 दिसंबर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वरुण घरवालों की क्लास लेते नजर आ रहे हैं

वरुण बनें बिग बॉस के आरजे

बिग बॉस 18 वीकेंड का वार के प्रोमो में वरुण धवन आरजे बने नजर आ रहे हैं। वरुण कहते हैं, 'हैलो...हैलो माइक चेक, बिग बॉस के निवासियों मैं हू आपका आरजे बेबी जॉन मैं दिखता हूं बहुत स्वीट, इनोसेंट स्वामी टाइप, लेकिन हूं बहुत बेबी जॉन टाइप का।'

विवियन करण की दोस्ती पर किया सवाल

वरुण कहते हैं, 'करण, विवियन देखता है स्वीट, इनॉसेंट, स्वामी टाइप का लेकिन है 'डैश' टाइप का।' इस खाली जगह को भरो। इस पर करण ने विवियन को कहा- हीरो टाइप का। ये सुनते ही विवियन कहते हैं, दिल में कुछ और जुबान पर कुछ और। वरुण दोनों से पूछते हैं, 'विवियन और करण आप दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। जो दोस्ती थी दोनों की वो घर के अंदर क्यों नहीं ट्रांसलेट हो रही है। विवियन एक बात सच बताओ, थोड़ा तो बुरा लगा होगा कि शिल्पा मैम ने एक हफ्ता बात ही नहीं किया आपसे।'

विवियन ने दिया ये जवाब

इसके बाद विवियन वरुण की इस बात का जवाब देते हुए कहते हैं, 'क्या होता है न कि जिंदगी में कई सारे ऐसे इंसीडेंट ऐसे आते हैं तब आपको बहुत सारे अहसास होते हैं उस वक्त चीजों से दूर हो जाना बेहतर होता है। अगर मैं प्रायॉरिटी नहीं हूं तो मेरा वहां पर रहना बनता ही नहीं।' विवियन की बात सुनकर शिल्पा ने कहा, 'आज जिनके साथ रहते हो क्या आप उनके लिए एक्सक्लूसिव हो? क्या उनकी ऊपर नीचे कोई प्रायोरिटी नहीं है।' इस पर वरुण विवियन से पूछते हैं, क्या एक हफ्ते पहले शिल्पा मैम आपकी प्रायोरिटी नहीं थी।' इसका जवाब विवियन ने न में दिया। वरुण ने पूछा कि आपकी प्रायोरिटी कौन है? विवियन ने कहा मैं खुद हूं। प्रोमो से क्लियर है कि आज का एपिसोड बेहद धमाकेदार होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें