तलाक की खबरों के बीच ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में नजर आएंगे चहल, ये क्रिकेटर्स भी होंगे साथ
- ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल नजर आने वाले हैं। उनके साथ सलमान खान के रिएलिटी शो में श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी दिखाई देने वाले हैं।
सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आखिरी वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। रजत दलाल और चाहत पांडे में से कोई एक एविक्ट होने वाला है। इसके साथ ही, शो में कई सारे सेलेब्स नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि धनश्री से तलाक की खबरों के बीच इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में दिखाई देने वाले हैं।
ये सेलेब्स आएंगे नजर
बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ का प्रमोशन करने पहुंचेंगी। बता दें, ये फिल्म 17 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके साथ ही, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का प्रमोशन करने कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह आएंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, युजेंद्र चहल और शशांक सिंह भी वीकेंड का वार पर ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर दिखाई देंगे।
बिग बॉस को मिले टॉप 8
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिड वीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गई हैं। अब आठ सदस्य- अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और ईशा सिंह बचे हैं। ये आठ लोग अभी भी ‘बिग बॉस 18’ का खिताब अपने नाम करने की रेस में बने हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।