Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Hina Khan breaks down In Front Of Salman Khan Latest Promo Out

ब्रेस्ट कैंसर बीमारी के बीच बिग बॉस 18 में पहुंची हिना खान, सलमान खान के सामने हुईं इमोशनल

  • इन दिनों हिना मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हिना इस मुश्किल वक्त में भी पूरी मजबूती से खड़ी हैं। ऐसे में अब हिना बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में बतौर गेस्ट बनकर पहुंची हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली हिना कई रियलिटी शोज के साथ बिग बॉस सीजन 11 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं, जिसे शिल्पा शिंदे ने जीता था। इन दिनों हिना मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हिना इस मुश्किल वक्त में भी पूरी मजबूती से खड़ी हैं। ऐसे में अब हिना बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में बतौर गेस्ट बनकर पहुंची हैं। सलमान के सामने खुद को हिना इमोशनल होने से रोक नहीं पाईं।

गर्मजोशी से सलमान ने किया स्वागत

बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। शो पर मेहमान बनकर टीवी क्वीन हिना खान आने वाली हैं। शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में सलमान खान बड़े ही गर्मजोशी के साथ हिना का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। सलमान कहते हैं, 'प्लीज वेलकम, रियल लाइफ फाइटर हिना खान।'

सलमान के आगे इमोशनल हुईं हिना

हिना खान ने कहा, 'मैं इस खूबसूरत जर्नी से जो चीज अपने साथ लेकर गई हूं वो है ताकत। इस शो पर मुझे बहुत ही खूबसूरत टैग मिला था। पूरी दुनिया मुझे 'शेर खान' के नाम से जानती है।' हिना की बात सुनकर सलमान कहत हैं, 'आप हमेशा ही एक फाइटर रही हो और हर चैलेंज से लड़ रही हो यहां पर। तुम एक हजार प्रतिशत ठीक हो जाएगी।' सलमान की बात सुनकर हिना के आंखों में आंसू आ जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें