Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Farah Khan Slam Rajat Dalal digvijay singh rathee And Avinash Mishra For Ugly Fight

दिग्विजय, रजत, अविनाश की बात सुन भड़कीं फराह खान, गुस्से में कहा-निकलो तुम तीनों बाहर अभी...

  • सलमान खान की जगह बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म डायरेक्टर फराह खान होस्ट करती नजर आईं। फराह ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाएंगी। हाल ही में घर में हुई मारपीट को लेकर फराह ने रजत, दिग्विजय और अविनाश मिश्रा को खूब सुनाया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 06:54 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का घर इस वक्त अखाड़ा बन चुका है। शो में जमकर लड़ाई झगड़ों के साथ अब मारपीट देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट झगड़े में शो के नियमों को ताक पर रख हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शो का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शनिवार के एपिसोड को सलमान खान की जगह बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म डायरेक्टर फराह खान होस्ट करती नजर आईं। फराह ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाएंगी। हाल ही में घर में हुई मारपीट को लेकर फराह ने रजत दलाल, दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा को खूब सुनाया। लेकिन दिग्विजय की बात सुनकर फराह भड़क जाती हैं।

तीनों अभी निकलो बाहर

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में फराह खान के सामने कटघरे में रजत दलाल खड़े होते हैं। फराह उसने कई सवाल करने के साथ ही उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखने के लिए कहती हैं। वहीं, दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह राठी, फराह से कहते हैं, 'मैम इनको लगता होगा कि ये मेरे को यहां पर आसानी से मार सकते हैं अगर ये बाहर मेरे साथ ऐसी हरकत करता तो यकीनन मैं इनको मारता।' ये सुनते ही फराह को गुस्सा आ जाता है। वो कहती हैं, 'एक काम करो अभी लड़ लो और अभी तीनों (रजत, अविनाश और दिग्विजय) बाहर निकलो मेरे साथ।' फराह की बात सुनकर तीनों के चेहरे का रंग उड़ जाता है।

शो से बाहर हो चुके ये कंटेस्टेंट

बीते दिनों बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट हुई हैं। अदिति से पहले एलिस कौशिक का पत्ता साफ हुआ। वहीं इन दिनों के अलावा शो से अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें