Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 18 weekend ka vaar farah khan compares karan veer mehra with bigg boss 13 sidharth shukla appreciate his game

Bigg Boss 18: फराह खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से की करण वीर मेहरा की तुलना, बोलीं- ये सीजन…

  • इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार फराह खान होस्ट कर रही हैं। उन्होंने वीकेंड का वार में करण वीर मेहरा की तारीफ की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ के ‘वीकेंड का वार’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस बार सलमान खान की जगह फराह खान ‘वीकेंड का वार’ होस्ट कर रही हैं। सामने आ रहे अपडेट्स की मानें तो फराह ने ‘वीकेंड का वार’ में करण वीर मेहरा की तारीफ की है। उन्होंने करण की तुलना ‘बिग बॉस 13’ के विनर और दिवंगर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से की है।

करण के बारे में क्या बोलीं फराह?

टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, फराह ने करण को घर का “सबसे ज्यादा टारगेट किए जाने वाला कंटेस्टेंट” बताया है। उन्होंने करण की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से करते हुए कहा कि सिद्धार्थ को भी घरवालों ने सबसे ज्यादा टारगेट किया था और वो सीजन का विनर बन गया था। इतना ही नहीं, फराह ने ये भी कहा कि घर में सबकुछ करण के इर्द-गिर्द घूम रहा है।

फराह ने करण को दिया खास तोहफा

फराह के करण के गेमप्ले की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि करण का गेम सबसे अलग है और ये सीजन उनके नाम से जाना जाएगा। इतना ही नहीं, फराह, करण के लिए एक खास तोहफा भी लेकर आईं। उन्होंने करण को स्टोर रूम से उनका तोहफा लाने को कहा। जब करण स्टोर रूम से मेडल लेकर आए तब फराह ने कहा कि ये मेडल उनके लिए उनके फैंस ने भेजा है।

इनकी लगाई क्लास

फराह ने ‘वीकेंड का वीर’ में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और सारा अरफीन खान की क्लास लगाई है। उन्होंने क्या कहा वो जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें