Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar farah khan Blast On Eisha Singh And Tajinder Singh Bagga For Targeting Karan Veer Mehra

बिग बॉस 18: फराह खान के निशाने पर आए बग्गा और ईशा, कहा-करण के मामा PMO के बाथरूम में...

  • वीकेंड का वार की कमान इस बार सलमान खान की जगह फराह खान संभालेंगी। उनके गुस्से का शिकार कई कंटेस्टेंट होने वाले हैं। ऐसे में अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में फराह खान तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की क्लास लगाती नजर आ रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 06:11 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के वीकेंड का में जमकर बवाल कटने वाला है। शो को इस बार सलमान खान नहीं, बल्कि बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म डायरेक्टर फराह खान होस्ट करती नजर आएंगी। फराह कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाएंगी। वीकेंड का वार में उनके गुस्से का शिकार कई कंटेस्टेंट होने वाले हैं। ऐसे में अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में फराह खान तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की क्लास लगाती नजर आ रही हैं।

फराह के निशाने पर आए बग्गा

बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में फराह खान फुल ऑन एक्शन के मूड में नजर आ रही हैं। फराह शो के कंटेस्टेंट तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से कई सवाल करते हुए करण वीर मेहरा संग उनके गलत बर्ताव के लिए उन्हें लताड़ लगाती दिख रही हैं। फराह बग्गा से कहती हैं, 'बग्गा जी आज होगी फराह की अदालत। इनके (करण वीर) के मामा जी पीएमओ में बाथरूम साथ करते होंगे। ये सही कमेंट है कि नहीं ये बताइए।'

करण को सपोर्ट करती नजर आईं फराह

फराह खान की बात सुनने के बाद तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने हां कहा और माना कि उन्होंने करण के लिए जो कहा वो गलत है। इसके बाद फराह ने आगे ईशा सिंह का नाम लेते हुए कहा, 'अगर ईशा ये कमेंट करण ने आप लोगों में से किसी के लिए भी बोला होता न तो पूरा घर नीचे आ गया होता। सिर्फ करण की बातें-करण की बिचिंग आप ऑपसेस्ट हैं उसके लिए। ये करण वीर मेहरा शो हो गया है। लास्ट में एक कंटेस्टेंट ऐसा था जिसे जमकर टारगेट किया गया वो था सिद्धार्थ शुक्ला और उसने शो जीता।' फराह की बात सुनकर करण के फेस पर एक सपोर्ट वाला सुकून नजर आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें