Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Contestent Cut Shilpa Shirodkar And Vivian Dsena Risto Ki Dor

BB18: घरवालों ने काटी इस कमजोर रिश्ते की डोर, टारगेट पर आया ये कंटेस्टेंट, क्या हो जाएगा बाहर

  • बिग बॉस 18 शो पर सिंगर सुनिधि चौहान और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा पहुंची। दोनों ने घरवालों को सबसे कमजोर रिश्ते की डोर काटने वाला टास्क दिया। देखते हैं किसने रिश्ते पर सवाल उठा और उसकी डेर कटी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 08:12 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के वीकेंड का में जमकर बवाल काटा है। इस पर बार शनिवार को सलमान खान की जगह फराह खान ने शो की बागडोर संभाली। फराह ने करण वीर मेहरा को जहां पूरी तरह से सपोर्ट करते हुए उन्हें विनर मटीरियल बताता तो कई कंटेस्टेंट के चेहरे से झूठे रिश्ते का नकाब हटाया। वहीं, शो पर बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर सुनिधि चौहान और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा पहुंची। दोनों ने घरवालों को सबसे कमजोर रिश्ते की डोर काटने वाला टास्क दिया। देखते हैं किसने रिश्ते पर सवाल उठा और उसकी डेर कटी।

सुनिधि ने दिया घरवालों को टास्क

बीते दिनों वीकेंड का वार में सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा अपनी हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो 'आंख' के प्रमोशन के लिए पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने घरवालों को टास्क देते हुए कहा कि कौन सा ऐसा रिश्ता है, जिसकी डोर अब कट जानी चाहिए। इसके बाद सभी शिल्पा शिरोडकर की डोर को कमजोर बताया और उसे काटा।

सभी ने वजह बताते हुए शिल्पा को किया टारगेट

इसके बाद विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते पर चाहत पांडे ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये रिश्ता एक तरफा निभाया जा रहा है। इसलिए इसकी डोर कट जानी चाहिए।' इसके बाद चुम दरांग आती हैं और वो विवियन और शिल्पा के लिए कहती हैं' मेरे हिसाब से एक इंसान ही दूसरे इंसान को परस्यू करता है।' ये सुनते ही विवियन ने कहा कि किसी कितना फायदा हुआ है और किसने किसको कितना यूज किया है मेरे हिसाब से ये सभी ने देखा है। इस पर करण वीर मेहरा कहते हैं कि तुमने फायदा दिया है या लिया। ये सुनते ही विवियन कहते हैं उनसे ही पूछ लो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें