Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Vivian Dsena wife Nouran Aly Said bigg boss wildcard she took permission from vivian for bringing kid on tv

Bigg Boss 18: नूरन ने की अविनाश की तारीफ, वायरल हो रहे हैं विवियन और उनकी पत्नी के क्यूट वीडियोज

  • विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने घर में खूब सारी मस्ती की। उन्होंने अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की मम्मी के सामने उनकी तारीफ की। वहीं विवियन को सही फीडबैक दिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ में फैमिली वीक चल रहा है। ऐसे में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने घर में एंट्री ली है। सोशल मीडिया पर विवियन और नूरन के कुछ वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में नूरन, अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की तारीफ करते नजर आ रही हैं। वह ईशा सिंह, ईशा की मम्मा और अविनाश की मम्मी के सामने अविनाश से कहती हैं, ‘आप टीवी से ज्यादा रियल लाइफ में हैंडसम लगते हैं।’ इसके बाद नूरन, विवियन से कहती हैं कि उन्हें अविनाश से बात करनी है, लेकिन उनकी मम्मा के जाने के बाद करेंगी।

चाहत को नूरन ने कहा मधुबाला 2

वहीं नूरन ने चाहत से कहा, ‘विवियन के फैंस आपको बहुत पसंद करते हैं। वे आपको मधुबाला 2 कहते हैं। आप दोनों वैसे ही रहते हो न। उन्होंने आप दोनों का एक हैशटैग भी बनाया है #VivHat।’ इसके बाद विवियन, नूरन को टोक देते हैं। वह नूरन को समझाते हैं कि वह बाहर की बातें नहीं बता सकती हैं। इसके बाद नूरन, चाहत से कहती हैं, ‘मुझे आप बहुत पसंद हैं।’

बिग बॉस के साथ मस्ती

विवियन, नूरन को बेडरूम वाला एरिया दिखाने ले जाते हैं। अंदर जाते ही नूरन, विवियन को बताती हैं कि कौन-सा बेड किसका है। नूरन की बातें सुनने के बाद, विवियन, बिग बॉस से कहते हैं, ‘बिग बॉस मेरा हो गया। मैं जा रहा हूं।’ वहीं नूरन कहती हैं, ‘बिग बॉस वाइल्डकार्ड।’ और फिर दोनों हंसने लगते हैं। जब घरवाले नूरन से पूछते हैं कि वह बेटी को क्यों नहीं लाईं तब नूरन कहती हैं कि अगर विवियन परमिशन देंगे तो बिग बॉस बेटी को अंदर भेज देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें