Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Vivian Dsena Wife Nouran Ali Kashish Kapoor Chahat Pandey Mother Bashed Avinash Mishra during family week

Bigg Boss 18: फैमिली वीक में अविनाश की लगी क्लास, इन 3 सदस्यों के घरवालों ने सुनाई खरीखोटी

  • ‘बिग बॉस 18’ में फैमिली वीक शुरू हो गया है। तीन महीने बाद अपने करीबी से मिलकर सभी कंटेस्टेंट्स भावुक हो जाते हैं। हालांकि, इस फैमिली वीक का सबसे ज्यादा असर अविनाश मिश्रा पर पड़ता है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ के फैमिली वीक के दौरान अविनाश मिश्रा की खूब क्लास लगती है। एक नहीं, तीन कंटेस्टेंट के घरवाले अविनाश पर उंगली उठाते हैं। सबसे पहले चाहत पांडे की मम्मी अविनाश की बैंड बजाती हैं। वह अविनाश को वुमनाइजर का टैग देती हैं। वह चाहत को अविनाश से दूर रहने की सलाह देती हैं। इतना ही नहीं, वह चाहत से ये तक कहती हैं कि वह अविनाश को अविनाश नहीं बल्कि मिश्रा बुलाए।

विवियन की पत्नी ने जताई नाराजगी

विवियन डीसेना की पत्नी नौरान सभी घरवालों के सामने अविनाश का असली चेहरा सामने लाती हैं। वह डाइनिंग टेबल पर बैठकर अविनाश से पूछती हैं कि अगर नॉमिनेशन का मतलब एविक्शन होता है और आपने विवियन को नॉमिनेट किया, मतलब आप चाहते हैं कि विवियन इस शो से चले जाएं? वजह कोई भी हो, लेकिन हम अपने दोस्त को नॉमिनेट नहीं करते हैं। खासकर तब, जब हम उन्हें विवियन भैया बुलाते हैं। दिख ऐसा रहा है कि तुम विवियन को हटाकर करण को जॉइन करना चाहते थे और उसके साथ फिनाले तक पहुंचना चाहते थे। मुझे तो ये सब देखकर ऐसा लगा कि तुमने मुझे बहुत बड़ा धोखा दिया है।'

कशिश की मम्मी

बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, कशिश कपूर की मम्मी भी अविनाश की इज्जत का फालूदा बनाएंगी। कशिश की मम्मी, अविनाश पर विक्टिम कार्ड खेलने का इल्जाम लगाएंगी। वह कहेंगी कि अविनाश ने जबरदस्ती पूरे मुद्दे को खींचा और कशिश के कैरेक्टर पर सवाल उठाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें