Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Vivian Dsena Chahat Pandey Big Fight Actor Call Her Ghatiya sadasya And Jaahil

सबसे घटिया सदस्य तू है...विवियन ने चाहत से झगड़े में पार की सारी हदें, कहा- इसकी मम्मी नहीं देखती

  • बीते दिनों बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट हुई हैं। अदिति से पहले एलिस कौशिक का पत्ता साफ हुआ। इनके अलावा शो से अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार बेहद ही धमाकेदार रहा। सलमान खान के निशाने पर एक नहीं, बल्कि कई कंटेस्टेंट आए। इसके साथ ही सलमान ने चाहत पांडे के लिए गलत शब्द (गंवार) कहने पर अविनाश मिश्रा को जमकर सुनाया था। लेकिन लगता है सलमान की बातों का असर अभी हुआ नहीं। सलमान के जाते ही अविनाश और विवियन की चाहत से जमकर लड़ाई हुई। यही नहीं, विवियन भी शब्दों की सीमा पार करते नजर आ रहे हैं।

विवियन-अविनाश का हुआ चाहत से झगड़ा

बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सभी लोग किचन में नजर आ रहे हैं। वहीं, चूम दरांग, विवियन डीसेना से पूछती हैं कि अपने चाहत की बोतल क्यों तोड़ी? इस पर विवियन कहते हैं कि चूम अभी ये सब मत करो नॉमिनेशन में तो आने दो उसे। विवियन की ये बात सुनते ही चाहत भड़क जाती हैं। वो कहती हैं कि एक लाइन बोलोगे 20 लाइन सुनोगे।

घर की सबसे घटिया सदस्य तू है

इसी बीच झगड़े में अविनाश आते हैं और चाहत से कहते हैं कि सब बोलते हैं इसी लिए बजती रहती हो। जाहिल हो तुम। विवियन चाहत से कहते हैं कि इस घर की सबसे घटिया सदस्य तू है। चाहत कहती हैं कि यही तो औकात दिखा रहे हो। सुनते ही विवियन कहते हैं कि औकात की बात मत कर यही तेरी औकात कल दिख गई। इसके बाद विवियन घर वालों से कहते हैं कि ये जो गंद करती है इस घर में वो इसकी मम्मी नहीं देखती। इसका पोछा बना देता मैं कल इस घर में।

शो से बाहर हुईं अदिति

बीते दिनों बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट हुई हैं। अदिति से पहले एलिस कौशिक का पत्ता साफ हुआ। इनके अलावा शो से अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें