विवियन के सामने आया शिल्पा के रिश्ते का सच, एक्ट्रसे बोलीं- मैं करण को चुनूंगी क्योंकि...
- Bigg Boss 18: शिल्पा और विवियन के रिश्ते में भी दरार आ गई है। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन, शिल्पा से करण को लेकर तीखे सवाल करते नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते काफी ड्रामा देखने को मिला। घर में जमकर हाथापाई के साथ-साथ कई रिश्तों का सच भी सामने आया है। वहीं, वीकेंड का वार में फराह खान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई है। एक तरफ जहां विवियन डीसेना को उन्हीं के खास दोस्त अविनाश मिश्रा ने नॉमिनेट कर दिया। वहीं, अब शिल्पा और विवियन के रिश्ते में भी दरार आ गई है। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन, शिल्पा से करण को लेकर तीखे सवाल करते नजर आ रहे हैं।
विवियन ने किए शिल्पा से कई सवाल
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विवियन, शिल्पा से बोलते हैं, 'आप करण वीर मेहरा की तरफ ओर झुक गई हैं। मुझे इससे बहुत परेशानी है।' इस पर शिल्पा ने कहा, 'गेम में सच को ही चुनना पड़ता है। अगर चुनने की बात होती है तो हां मैं करण को चुनती हूं।'
ये शो अब प्रो-करण होगा
इसके बाद विवियन कहते हैं, 'शिल्पा जी अपनी हिसाब से साइड चूज करती हैं। मेरी समझ में ये आ रहा है कि अब शो में जो कुछ भी होगा। ये शो अब प्रो-करण होगा। विवियन, शिल्पा और करण, लेकिन खेल शिल्पा जी रही हैं। इस प्रोमे से क्लियर है कि विवियन और शिल्पा के रिश्ते में अब दरार आ चुकी है। विवियन को शिल्पा का करण वीर को सपोर्ट करना पसंद नहीं आ रहा है।
शो से इन कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म
बीते दिनों बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट हुई हैं। अदिति से पहले एलिस कौशिक का पत्ता साफ हुआ। वहीं इन दिनों के अलावा शो से अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।