Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Tajinder Bagga Get Evicted From Salman Khan Show

Bigg Boss 18 : शो से साफ हुआ इस कंटेस्टेंट का पत्ता, बिग बॉस के घर से हुए आउट

पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में कोई कंटेस्टेंट घर से बहार नहीं हुआ था। हालांकि फराह खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास तो खूब लगाई थी, लेकिन अब एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 05:43 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के लास्ट हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। लेकिन इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। दरअसल, इस बार शो से बहार होने के लिए 2 नाम समने आ रहे थे, एक तेजिंदर बग्गा और एक एडिन रोज। इन दोनों में से जिनका सफर खत्म हुआ है वो हैं तेजिंदर बग्गा।

बिग बॉस से जुड़ी खबरें और अपडेट देने वाले द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक तेजिंदर बग्गा आउट हो गए हैं। इस खबर पर फैंस ने खूब रिस्पॉन्स किया है और ज्यादातर इस बात से खुश हुए हैं।

लोगों के रिएक्शन

किसी ने लिखा कि फाइनली, आउट तो हुए। इतने टाइम से वह शो में कुछ नहीं कर रहे थे। किसी ने लिखा कि अच्छा हुआ, लेकिन साथ में एडिन होती तो और मजा आता। वहीं एक ने लिखा यह तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था।

बता दें कि इस हफ्ते शो से बहार होने के लिए विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, एडिन रोज और चाहत पांडे भी नॉमिनेट हुए थे।

करण को लगी चोट

शो की बात करें तो फिलहाल अविनाश मिश्रा, टाइम गॉड बने हुए हैं। उनके टाइम गॉड बनते ही घर में पहला टास्क हुआ जिसमें बिग बॉस ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन से बचने का मौका दिया था। इस दौरान करण वीर मेहरा को रजत दलाल की वजह से चोट लग जाती है। एक्टर के चेहरे से खून आ जाता है और इससे वह काफी भड़ जाते हैं। करण ने सबके सामने फिर ये भी ऐलान किया कि अबसे वह भी हर टास्क में ऐसा वाइल्ड खेलेंगे और सब खुद को बचाकर रखें।

करण की बात सुनकर सारा अरफीन खान और कशिश कपूर उन्हें समझाती हैं, लेकिन जब वह नहीं सुनते तो दोनों से उनकी बहस हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें