Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Stand Up Comedian Samay Raina Approach For Salman Khan Show

Bigg Boss 18: शो में होने जा रही है इस फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन की एंट्री? लोग बोले- मुनव्वर का दोस्त हमारा भाई आ रहा

  • अब तक शो में एंट्री करने को लेकर कई कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ नाम कंफर्म बताए जा रहे हैं। तो कई ने नाम तो सामने आए, लेकिन उन्होंने शो में आने को साफ इनकार कर दिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद अब दर्शकों को सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 18 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। शो को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। अब तक शो में एंट्री करने को लेकर कई कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ नाम कंफर्म बताए जा रहे हैं। तो कई ने नाम तो सामने आए, लेकिन उन्होंने शो में आने को साफ इनकार कर दिया। इसी बीच अब एक और नाम सामने आया है। इस कंटेस्टेंट को शो के लिए कंफर्म बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

'बिग बॉस 18' में होगी इस स्टैंडप कॉमेडियन की एंट्री?

सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 18' के लिए एक फेमस नाम सामने आ रहा है। बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस में स्टैंडप कॉमेडियन समय रैना को शो के लिए अप्रोच किया गया है। समय एक जाने-माने स्टैंड कॉमेडियन हैं। समय की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। हालांकि, अभी तक समय की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। समय से पहले बिग बॉस 17 में स्टैंडप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की एंट्री हुई थी। यही नहीं, मुनव्वर ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। ऐसे में अब समय का नाम सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं कि अब शो में आएगा मजा। तो वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि मुनव्वर भाई का दोस्त हमारा भाई आ रहा है।

इनके नामों पर भी है चर्चा

'बिग बॉस 18' के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता, सोढ़ी का किरदार निभा चुके एक्टर गुरु चरण सिंह और रोशन का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री का नाम भी सामने आ रहा है। इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी 3 के दो कंटेस्टेंट विशाल पांडे और लवकेश कटारिया का नाम भी चर्चा में है। दीपिका आर्या, निश्चय मल्हान, शोएब इब्राहिम, डॉली चायवाला जैसे नाम भी सामने आ रहा है।वहीं, धर्म गुरु और कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य जी और एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने शो में आने से मना कर दिया।

 

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 की कंफर्म कंटेस्टेंट होने को लेकर ईशा कोप्पिकर ने तोड़ी चुप्पी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें