Bigg Boss 18: शिल्पा ने करण वीर के लिए टाइम गॉड से लिया पंगा, यहां देखिए वीडियो
- ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा के लिए स्टैंड लेती नजर आ रही हैं। यहां देखिए आने वाले एपिसोड का प्रोमो।
‘बिग बॉस 18’ के नए प्रोमो में कंटेस्टेंट्स राशन के लिए लड़ते नजर आए। दरअसल, ‘बिग बॉस’ ने घरवालों को एक टास्क दिया। बिग बॉस ने कहा, ‘मैंने राशन बास्केट में डिवाइड करके रखा है। आप लोग एक लाइन में बैठेंगे और एक-एक करके बास्केट को आगे पास करेंगे। जब बास्केट लाइन में बैठे आखिरी सदस्य के पास पहुंचेगा तब वो घर का राशन कहलाएगा।’
गेम में आया ट्विस्ट
बिग बॉस ने आगे कहा, ‘अगर कोई सदस्य जिसके हाथों में बास्केट है उसे बास्केट आगे पास नहीं करनी है तो वो ऐसा कर सकता है।’ बिग बॉस के टास्क समझाने के बाद म्यूजिक बजता है और म्यूजिकल चेयर गेम शुरू होता है। चुम सबसे पहले चेयर पर बैठती है। ऐसे में चुम को राशन चुनने का मौका मिलता है। चुम अंडे की बास्केट उठाती है और उसे अपने पास रख लेती है।
ईशा का फैसला
दूसरा राउंड शुरू होता है और म्यूजिक बंद होने पर करण वीर सबसे पहले चेयर पर बैठ जाते हैं। करण वीर के पीछे अविनाश मिश्रा खड़े रहते हैं। ऐसे में टाइम गॉड ईशा सिंह, करण वीर से कहती हैं कि जब म्यूजिक बंद हुआ तब वह आगे निकल गए थे इसलिए वह दूसरी चेयर पर बैठेंगे। वहीं अविनाश पहली चेयर पर बैठेंगे।
फूटा करण का गुस्सा
करण भड़क जाते हैं। करण के साथ-साथ शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी भी भड़क जाते हैं। वे तीनों ईशा से बहस करने लगते हैं और टास्क वहीं रुक जाता है। यहां देखिए प्रोमो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।