Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Exit says Rajat Dalal Should Not Win Calls Vivian Chum and Karanveer for winner

बिग बॉस 18 का विनर कौन नहीं होगा? शिल्पा ने लिया इस सदस्य का नाम

  • बिग बॉस 18 को उसके टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। फिनाले से कुछ कदम दूर शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो गई हैं। घर से बाहर आने के बाद उन्होंने घर से जुड़े कई मुद्दों पर बात की।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 07:14 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के घर से शिल्पा शिरोडकर बाहर आ चुकी हैं। शिल्पा शिरोडकर के एग्जिट से करणवीर, चुम दरांग और विवियन डीसेना काफी दुखी नजर आए। बाहर आने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने घर के रिश्तों के बारे में बात की। उन्होंने इस इंटरव्यू में विवियन डीसेना संग अपने रिश्ते पर भी बात की। वहीं, शिल्पा ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि उनके हिसाब से कौन विनर नहीं होना चाहिए? वहीं, विनर के नाम के लिए उन्होंने सबसे पहले करणवीर का नाम लिया। 

कौन नहीं जीतना चाहिए बिग बॉस?

फिल्मीज्ञान से खास बातचीत के दौरान शिल्पा से पूछा गया कि उनके मुताबिक शो का विनर कौन नहीं होना चाहिए? इसपर शिल्पा ने कहा कि उनका किसी नाम लेना अनुचित होगा। आगे उन्होंने कहा, "मैं रजत को समझ नहीं पाई हूं, तो मुझे लगता है कि जिस इंसान को मैं नहीं समझ पाई हूं साथ रहने के बावजूद, वो जनता कैसे समझ पाई होगी सिर्फ डेढ़ घंटे का एपिसोड देखकर। इसलिए मुझे लगता है कि बिग बॉस की ट्रॉफी किसी ऐसे को मिलनी चाहिए जिसे जनता सच में समझ पाई हो।"

शिल्पा ने किसे बताया विनर?

वहीं, शिल्पा से जब विनर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से करणवीर मेहरा, चुम दरांग या विवियन डीसेना को बिग बॉस जीतना चाहिए। शिल्पा से पूछा गया कि कोई ऐसा है जिसके साथ वो घर के बाहर रिश्ता नहीं रखना चाहेंगी? इसपर उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कोई भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वो रजत से नाराज थीं। उन्हें लग रहा था कि वो रजत से बाहर नहीं मिलेंगी, लेकिन उन्होंने कहा कि वो किसी के साथ कोई गिले-शिकवे नहीं रखना चाहती हैं। 

टॉप 6 की बात करें तो अब घर में विवियन डीसेना, चुम दरांग, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा और रजत दलाल बचे हैं। शिल्पा को घर से लेने के लिए बिग बॉस के सेट डिजाइनर ओमंग कुमार आए थे। शिल्पा जब घर से जा रही थीं तो करणवीर ने उन्हें अपना मेडल दिया और उन्हें विनर बताया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें