Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Shehzada Dhami If anyone brings up an argument related to yrkkh Yeh rishta kya kehlata hai then I will

Bigg Boss 18: शहजादा धामी बोले- अगर ‘बिग बॉस 18’ में कोई YRKKH पर मुद्दा बनाएगा तो मैं उसे…

  • टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान पौद्दार का किरदार निभाकर लाइमलाइट में आए शहजादा धामी, अब सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 05:52 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ का आगाज हो गया है। शो के होस्ट सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने वाले 18 कंटेस्टेंट्स के नाम अनाउंस कर दिए हैं, उनका चेहरा दुनिया के सामने रिवील कर दिया है। बता दें, इस बार शो में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शहजादा धामी भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। शहजादा को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने रातों-रात शो से बाहर निकाल दिया था और उनपर अनप्रोफेशनल होने का इल्जाम लगाया था। ऐसे में शहजादा से पूछा गया कि अगर कोई घर पर इसका मुद्दा बनाएगा तो वो क्या करेंगे? पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

क्या बोले शहजादा धामी?

शहजादा से पूछा गया, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है विवाद के बाद लोग आपके बारे में बहुत गलत-गलत चीजें सोचते हैं। क्या आपको लगता है कि जब लोग आपको बिग बॉस में देखेंगे तब आपके बारे में उनकी सोच बदलेगी?’ इस पर शहजादा ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, “हां! इस प्लेटफॉर्म की वजह से मेरे बारे में लोगों ने जो गलत धारणाएं बनाई हैं वो बदलेंगी। मैं रियल लाइफ में बहुत सच्चा इंसान हूं, कभी भी दिखावे के लिए कुछ नहीं करता, जैसा हूं वैसा रहता हूं। बिग बॉस के घर में भी मैं पहले दिन से सच्चाई के साथ ही खेलूंगा। जैसा हूं बिल्कुल वैसा ही रहने की कोशिश करूंगा। कोई दिखावा नहीं करूंगी।"

मैं तगड़ा जवाब दूंगा- शहजादा

शहजादा ने आगे कहा, "अगर कोई घर के अंदर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुए विवाद का मुद्दा बनाएगा या किसी और चीज पर बहस करेगा तो मैं उसे उसके ही हिसाब से जवाब दूंगा। तगड़ा जवाब दूंगा, कमजोर जवाब नहीं दूंगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें