Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Shehzada Dhami co star Pratiksha Honmukhe Reacts on Wild Card Entry In Salman Khan Show

Bigg Boss 18 Wild Card: क्या शहजादा धामी का खेल बिगाड़ने आ रही हैं प्रतीक्षा होनमुखे? एक्ट्रेस ने बताया सच

  • बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट शहजादा धामी को ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल से एक खास पहचान मिली है। शहजादा का शो के मेकर्स के साथ पंगा भी काफी चर्चा में रहा। न सिर्फ शहजादा बल्कि उनके साथ उनकी को-स्टार प्रतीक्षा होनमुखे को भी रातों रात शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 03:20 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18 Wild Card Contestants: बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है। शो का ग्रैंड प्रीमियर धमाकेदार तरीके से हुआ है। इस बार सलमान खान के शो की शोभा बढ़ाने के टीवी से लेकर बॉलीवुड, राजनेता, वकील सहित कई कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। शो शुरू होने के साथ ही घर में महायुद्ध शुरू हो चुका है। एक-दूसरे के साथ कंटेस्टेंट के झगड़े अब काफी विवादित होते जा रहे हैं। ऐसे में अब शो के पहले वाइल्ड कंटेस्टेंट की एंट्री की खबर सामने आ रही है। शो में जल्द ही एक ऐसा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आने वाला की चर्चा सोशल मीडिया पर आ रही है, जो शहजादा धामी का खेल पूरी तरह से बिगाड़ सकता है। आइए जानते हैं कौन है वो?

क्या शो में होने वाली है वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री?

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट शहजादा धामी को ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल से एक खास पहचान मिली है। शहजादा का शो के मेकर्स के साथ पंगा भी काफी चर्चा में रहा। न सिर्फ शहजादा बल्कि उनके साथ उनकी को-स्टार प्रतीक्षा होनमुखे को भी रातों रात शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। दोनों के अचानक शो से बाहर होने की खबर उनकी पूरी टीम और फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। ऐसे में अब प्रतीक्षा के सलमान के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड आने की खबर आ रही है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने खुद इस खबर का सच बताया है।

बिग बॉस में एंट्री पर बोलीं प्रतीक्षा

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतीक्षा होनमुखे ने कहा, "मैं अभी शो नहीं कर रही हूं। मैं फिलहाल अभी 'कैसे मुझे तुम मिल गए' की शूटिंग कर रही हूं।" जब उनसे पूछा गया कि क्या निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया है, तो उन्होंने कहा, "नहीं, अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन अगर वे ऐसा करेंगे, तो हम उस समय देखेंगे।" इस बात से क्लियर हो गया है कि प्रतीक्षा फिलहाल शो का हिस्सा नहीं होगी, लेकिन फैंस को उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें