Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Sara Arfeen Khan ACCUSES Salman Khan Of Supporting Avinash Mishra And Said He Is Biased

Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट ने सलमान पर लगाया बायस्ड होने का आरोप, कहा- एक्टर दूसरे एक्टर्स का ईगो मसाज कर रहे हैं

  • सलमान ने वीकेंड का वार के दौरान सबसे ज्यादा अगर किसी को खरी खोटी सुनाई तो वो थे माइंड कोच अरफीन खान। होस्ट सलमान ने अरफीन को दूसरों की बात न सुनने के लिए फटकार लगाई और उनके पेशे पर भी सवाल उठाए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 06:45 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 में बीते दिनों वीकेंड का वार में काफी तमाशा देखने को मिला। एक तरफ जहां सलमान खान के गुस्से का सामना कई घरवालों को करना पड़ा तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ ने उन पर बायस्ड होने का आरोप तक लगा दिया। जी हां, आपने सही सुना। सलमान ने वीकेंड का वार के दौरान सबसे ज्यादा अगर किसी को खरी खोटी सुनाई तो वो थे माइंड कोच अरफीन खान। होस्ट सलमान ने अरफीन को दूसरों की बात न सुनने के लिए फटकार लगाई और उनके पेशे पर भी सवाल उठाए। सलमान ने आगे कहा कि अरफीन हर समय अपने पेशे की 'वकालत' करते रहते हैं। यह उनकी पत्नी सारा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। बाद में वो उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनने के बाद शायद सलमान का गुस्सा फिर भड़क सकता है।

सारा ने लगाया सलमान पर पक्षपात का आरोप

वीकेंड का वार में सलमान खान लगातार घरवालों के साथ अरफीन खान के बर्ताव को लेकर उन पर गुस्सा करते नजर आए। सलमान कहते हैं कि उनके जीवन में जो कुछ भी हो रहा है, उसके बाद भी उन्हें ये सब संभालना है। इसके बाद जैसे ही टीवी का स्क्रीन बंद होता है अरफीन की पत्नी सारा, होस्ट सलमान खान पर एक गंभीर आरोप लगाती नजर आती हैं। सारा कहती हैं कि उनके पति अरफीन को निशाना बनाया जा रहा है। बाद में उन्हें सलमान की राय के बारे में अरफीन से शिकायत करते हुए देखा गया। यही नहीं, सारा ये तक कहत हैं, 'हम भी कह सकते हैं कि एक अभिनेता अभिनेताओं के प्रति पक्षपाती (बायस्ड) होते हैं।'

अरफीन ने कराया चुप

सारा का गुस्सा यहीं पर नहीं रुकता। वो आगे ये भी कहती हैं, 'अभिनोता दूसरे अभिनेताओं का ईगो मसाज कर रहे हैं।' सारा की ये सारी बातें सुनने के बाद अरफीन खान उन्हें कहते नजर आए, 'चुप रहो।' उन्होंने पत्नी को शांत करने की कोशिश की। शिल्पा शिरोडकर भी बीच-बचाव करती नजर आईं और उन्होंने कहा कि उन्हें भी बुलाया गया था। अब देखना ये होगा कि क्या सलमान, सारा की इस बात का जवाब देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें