Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Salman Khan Take Love Test Of Avinash Mishra Eisha Singh But Karan Veer Mehra When He identifies chum daran

BB18: ईशा-अविनाश के प्यार की हुई अग्नि परीक्षा, लव टेस्ट में उसने चुम का लिया नाम, करण को लगा झटका

  • बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में घर में खूब मस्ती हुई। सलमान खान ने अविनाश मिश्रा के साथ ब्लाइंड गेम खिलाकर उनका ईशा सिंह के साथ लव टेस्ट किया। लेकिन जैसे ही उसने इस टेस्ट में चुम दरांग का नाम लिया सभी शॉक्ड हो गए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 07:29 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का बीता वीकेंड का वार काफी मजेदार रहा। वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक तरफ जहां जमकर लताड़ लगाई, वहीं, दूसरी तरफ ऐसे टास्क कराए, जिसने पूरे घर का माहौल ही लाइट कर दिया। इस टास्क को देख दर्शकों को भी खूब मजा आया। ये टास्क अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच हुआ। दोनों शो के शुरुआत से ही लगातार दावा कर रहे हैं कि इनका रिश्ता दोस्ती से कही आगे है। ऐसे में अब इनका रिश्ता कितना मजबूत है इसकी अग्नि परीक्षा हुई। सलमान ने दोनों का लव टेस्ट कराया।

सलमान ने लिया अविनाश के प्यार का इम्तिहान

बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में घर में खूब मस्ती हुई। सलमान खान ने अविनाश मिश्रा के साथ ब्लाइंड गेम खिलाकर उनका ईशा सिंह के साथ लव टेस्ट किया। दरअसल, सलमान ने घर की सारी लड़कियों को एक लाइन में खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने अविनाश की आंखों पर पट्टी बांधकर अपने प्यार यानी ईशा को पहचानने के लिए कहा। ऐसे में अविनाश ने एक-एक कर सबके हाथों को टच करके एक ही बार में ईशा को झट से पहचान लिया। ये देखकर सलमान भी शॉक्ड थे।

अविनाश की इस बात से करण को लगा झटका

इसी टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा जब ब्लाइंड फोल्ड होकर घर की सारी लड़कियों के हाथ टच करके उन्हें पहचान रहे थे। तभी उन्होंने चुप का हाथ जैसे ही टच किया वो झट से उन्हें पहचान लेते हैं और कहते हैं कि ये तो आपकी वाली है। ये सुनकर करण वीर मेहरा ही नहीं, बल्कि वहां मौजूद सभी शॉक्ड हो जाते हैं। सलमान भी इस पर अविनाश की टांग खींचते नजर आए। सलमान कहते हैं कि सरप्राइजिंग ज्यादा वो था कि तुम उसको कैसे पहचान गए। ये सुनते ही करण और चुम अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें