सलमान खान ने शो में क्यों किया अपने केसों का जिक्र? 'वीकेंड का वार' में रजत को दी यह सलाह
- Bigg Boss 18 Salman Khan: सलमान खान बिग बॉस हाउस में हर वीकेंड खिलाड़ियों से बात करने आते हैं। वह हफ्ते भर की गतिविधियों का हिसाब लेते हैं। गलतियों पर खिलाड़ियों का डांटते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्हें समझाते भी हैं।
बिग बॉस 18 का सफर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सलमान खान 'वीकेंड का वार' में हफ्ते भर की गतिविधियों का हिसाब करते हैं। एक तरफ जहां वो खिलाड़ियों को उनकी गलतियों के लिए डांटते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जरूरत पड़ने पर उन्हें किसी बड़े की तरह समझाते भी हैं। बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट रजत दलाल को समझाया कि वो घर के भीतर उन पर चल रहे लीगल मामलों को लेकर बात ना किया करें। इस दौरान सलमान खान ने उनके खुद के केसों को लेकर उदाहरण भी दिया और कहा कि बिग बॉस की अपनी कहानी है, यहां लोग उनके पुराने किस्से नहीं सुनना चाहते।
सलमान खान ने क्यों किया केसों का जिक्र
सलमान खान ने रजत दलाल को गाइड किया और सलाह दी कि वो खुद पर चल रहे केसों की शो में बात ना किया करें। सलमान खान ने कहा कि यह जो प्लेटफॉर्म है (बिग बॉस) वो नई शुरुआत करने के लिए, ना कि अतीत में आपके साथ हो चुकी चीजों को फिर से याद करते रहने के लिए। सलमान खान ने रजत दलाल से कहा कि उन पर खुद पर भी कई केस चल रहे हैं। लेकिन जब वो बिग बॉस में आते हैं तो वह सब कुछ पीछे छोड़कर आते हैं, और यहां पर सिर्फ एक होस्ट की भूमिका निभाते हैं।
सलमान बोले- मैं यहां सिर्फ होस्ट होता हूं
सलमान खान ने बताया कि वो शो में खिलाड़ियों के लिए किसी मेंटर की तरह रहते हैं या फिर किसी होस्ट की तरह, ना कि अपने अतीत और उन पर चल रहे केसों को लेकर बात करते रहते हैं। सलमान खान का रजत दलाल को समझाना उन्हें तो पसंद आया ही, लेकिन साथ ही साथ बाकी खिलाड़ियों और दर्शकों ने भी इससे सीख ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीते कई सालों से यह शो होस्ट कर रहे हैं और घर में आने वाला लगभग हर कंटेस्टेंट उनकी बात सुनता और समझता भी है।
बिग बॉस हाउस में अभी क्या चल रहा है?
बिग बॉस के इस सीजन की बात करें तो सीजन 18 का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया जा चुका है जिसमें आप देख सकते हैं कि सलमान खान रजत दलाल के अलावा शिल्पा शिरोदकर और करणवीर मेहरा से भी बात कर रहे हैं। बिग बॉस हाउस में अभी तक शिल्पा, करण और रजत दलाल स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर टिके हुए हैं। वहीं विवियन डीसेना ने भी अपनी अलग पहचान बना ली है। दिग्विजय ने भी शो में काफी तेज पिकअप लिया है, लेकिन इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। देखना होगा कि वह शो में आगे और कितनी दूर तक का सफर तय कर पाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।