Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Salman Khan Ex Girlfriend Somy Ali Not participating She Said Its Complete Rumour And Rating Boost Tactic

Bigg Boss 18 को सलमान खान की इस Ex-गर्लफ्रेंड ने बताया स्क्रिप्टेड? कहा- अगर मुझे शो में बुलाया तो मैं...

  • 'बिग बॉस 18' को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

Somy Ali On Bigg Boss 18: सलमान खान का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। इनमे से एक नाम ऐसा है, जिसके आने की खबर ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं के बाजार को पूरी तरह से गर्म कर दिया। ये नाम है सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का। सोमी अली को लेकर खबरें आ रही थीं कि सोमी 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लेने वाली हैं। इस खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। ऐसे में अब खुद एक्ट्रेस ने इस खबर का सच बताया है कि वो शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं।

'बिग बॉस 18' को लेकर सोमी अली ने बताया सच

सोमी अली बीते काफी वक्त से सलमान खान के खिलाफ कुछ न कुछ बोलती नजर आ रही हैं। ऐसे में जब खबर आईं की सोमी सलमना के ही शो का हिस्सा बनने वाली हैं तो फैंस की एक्साइटमेंट चार गुना बढ़ गई। इसी बीच अब सोमी ने IANS को दिए इंटरव्यू में इस खबर का सच बताया। सोमी ने कहा, 'मैं अपने एनजीओ 'नो मोर टियर्स' को छोड़कर ऐसे शो का हिस्सा नहीं बन सकती, जिसमें इतना लंबा समय देना पड़े। इमानदारी से कहूं तो मैंने शो का एक भी एपिसोड नहीं देखा है और मुझे नहीं पता कि इसमें क्या-क्या है। लेकिन मैंने ये जरूर सुना है कि ये स्क्रिप्टेड है और मैं इसकी कंटेस्टेंट बनने जा रही थी। लेकिन सच ये है कि मैंने शो के किसी भी व्यक्ति से कभी बात नहीं की जो पर्दे के पीछे काम करता हो।'

रेटिंग बढ़ाने का तरीका

सोमी अली ने 'बिग बॉस 18' के लिए उनका नाम इस्तेमाल करने को शो की रेटिंग बढ़ाने की रणनीति बताई है। उन्होंने कहा, 'मैंने शो में कभी भी किसी से बात नहीं की है। अगर मुझे कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया भी जाएगा तो मैं नहीं जाऊंगी। सच कहें तो ये सारी चीजें रेटिंग बढ़ाने की रणनीति है, जो नेटवर्क अक्सर करते हैं। मेरा किसी स्क्रिप्टेड रियलिटी शो में भाग लेने का कोई इरादा नहीं है।'

सोमी अली

आठ साल तक किया डेट

सोमी अली और सलामन खान ने 90 के दशक में कथित तौर पर एक-दूसरे को करीब आठ साल तक डेट किया। दोनों ने फिल्म 'बुलंद' में भी साथ काम किया, लेकिन यह कभी रिलीज नहीं हो सकी। इसके बाद दोनों 1999 में अलग हो गए। बाद में, सोमी ने सलमान पर धोखा देने का आरोप लगाया। सोमी अली ने अपने छोटे से बॉलीवुड करियर में लगभग 10 फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री ने लगभग सभी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। अभिनेत्री को आखिरी बार 1997 में फिल्म 'चुप' में देखा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें