Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Salman Khan Calls Out Eisha Singh For Her Relation With Avinash Mishra Says Why There Is Hesitation

Bigg Boss 18 : सलमान ने ईशा से अविनाश संग रिश्ते पर किया सवाल, बोले- आपकी मां को लगता है कि…

सलमान खान ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा से कहा कि टीवी पर आप दोनों की फ्लर्टिंग और अट्रैक्शन सबको दिख रही है, लेकिन फिर दोनों ही अपनी रियल फीलिंग्स क्यों नहीं क्लीयर बताते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 06:18 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान आएंगे। दरअसल, पिछले हफ्ते अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स की वजह से सलमान ने वीकेंड का वार शूट नहीं किया था और उनकी जगह फराह खान आई थीं। अब वीकेंड का वार का प्रोमो आया है जिसमें सलमान, विवियन डीसेना की उनके गेम को लेकर क्लास लगा रहे हैं। तो अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह और चुम दरांग-करण वीर मेहरा के रिश्ते पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

विवियन को क्या बोले सलमान

सलमान कहते हैं विवियन कन्फर्ट्रेशन मोड में जाते ही नहीं, विवियन कभी कन्फ्रंट करते ही नहीं। आपको एक ही मुद्दा के लिए याद किया जाएगा विवियन और विवियन की कॉफी। विवियन और विवयन के लिए हीरो विवियन हीरो की तरह नजर नहीं आते।

ईशा-अविनाश से पूछा रिश्ते का सच

सलमान बोलते हैं कि ईशा, अविनाश टीवी पर बहुत कुछ चीजें दिखाई दीं आपका फ्लर्ट, अट्रैक्शन, सामने का रिस्पॉन्स भी क्लीयर दिखता है तो ये हेसिटेशन क्यों? अविनाश बोलते हैं कि सॉफ्ट कॉर्नर है सर, लेकिन एक दोस्त की तरह। मैं इस लड़के को पसंद करती हूं, लेकिन यह मेरा दोस्त है। सलमान कहते हैं तो आप इतना अटेंशन देते क्यों हो और अटेंशन मांगते भी हो। आपकी मां का फीडबैक बताऊं, आपकी मां को लगता है उन्होंने आपको कभी किसी लड़के के साथ इतना क्लोज नहीं देखा।

चुम की फीलिंग्स की क्लियर

इसके बाद सलमान करण से बोलते हैं कि आपने अब तक ऑफिशियली पूछा नहीं लेकिन अपने इमोशंस उन तक क्लीयर पहुंचाए हैं। रिश्ते होते हुए भी डिनायल में रहना चाहता हैं, दर्शक भी कन्फ्यूज है। चुम जवाब देती हैं कि ऐसा कुछ नहीं है, यहां पर मैं इन्हें बहुत पसंद करती हूं, लेकिन ये बहुत कॉम्पलीकेटेड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें