Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Salman Kha Praises Vivian Dsena on Weekend ka Vaar said he is not arrogant shilpa shirodkar agrees

सलमान ने ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले से पहले की इस सदस्य की तारीफ, बोले- ये जैसा है वैसा ही है

  • रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले से एक हफ्ते पहले सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ पर घर के एक सदस्य की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये जैसा बाहर है वैसा ही अंदर भी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार पर सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया। इस टास्क में घर के हर एक सदस्य को उस एक सदस्य का नाम बताना था जिसे उनके हिसाब से 'बिग बॉस 18' के खत्म होने के बाद फेम मिलेगा या फिर शेम। सबसे पहले विवियन डीसेना आए। विवियन ने कहा कि उनके हिसाब से ‘बिग बॉस 18’ के खत्म होने के बाद अविनाश मिश्रा को बहुत फेम मिलेगा। इसके बाद ईशा सिंह आईं और उन्होंने रजत दलाल का नाम लिया।

अविनाश ने लिया इस सदस्य का नाम

अविनाश ने कहा कि उनके हिसाब से ‘बिग बॉस 18’ के खत्म होने के बाद विवियन को खूब सारा फेम मिलेगा। अविनाश बोले, “ये ऑलरेडी बहुत फेमस हैं। इनके पास बहुत फेम है, लेकिन मैं भी इस इंडस्ट्री का हूं और इनका जूनियर हूं। कहीं न कहीं मैंने भी इनके बारे में एक एरोगेंट वाली चीज सुनी है। एक होता है न कि रूड हैं, ये हैं, वो हैं…तो इनका ये जो अभी जो साइड देखने को लोगों को मिला है कि वो रियल में क्या हैं तो अब जो इनका फेम है वो दोगुना, दसगुना बढ़ने वाला है।”

सलमान ने अविनाश को टोका

सलमान ने अविनाश को टोकते हुए कहा, “विवियन को मैं बहुत अरसे से जनता हूं। विवियन जैसा है वैसा ही है। वो लगता है। आवाज की वजह से लगता होगा, लेकिन विवियन एरोगेंट नहीं है।” इस पर शिल्पा शिरोडकर ने रिएक्ट करते हुए कहा, “हां! सही बात है। वो न एरोगेंट है और न कभी एरोगेंट था।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें