Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Rohit Shetty and Ajay Devgn Confirmed Salman Khan Cameo in Singham Again as chulbul Pandey Dabangg

रोहित शेट्टी ने ‘सिघंम अगेन’ में सलमान खान के कैमियो पर कहा, ‘दोनों वर्ल्ड…’

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने शिरकत की। इस दौरान, रोहित शेट्टी ने कन्फर्म कर दिया कि ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान बतौर चुलबुल पांडे कैमियो करने वाले हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 07:05 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘सिंघम अगेन’ का जमकर प्रमोशन हुआ। अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने ‘वीकेंड का वार’ के दौरान शो के होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती मजाक की। घरवालों के साथ टास्क किया और फिर सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया। रोहित ने रिएलिटी शो के मंच पर खड़े होकर बताया कि ‘सिंघम अगेन’ में सलमान का कैमियो होगा या नहीं।

क्या बोले रोहित शेट्टी?

सलमान ने रोहित और अजय का स्वागत करते हुए कहा, ‘अजय और रोहित…आपका स्वागत है बिग बॉस में।’ रोहित बोले, ‘और आपका स्वागत है हमारे कॉप यूनिवर्स में।’ इसके बाद, सलमान ने रोहित और अजय के साथ थोड़ी बहुत मस्ती की और फिर रोहित ने कहा, ‘टाइम ऐसे ही गुजर जाता है। अब ‘सिंघम’ को ही देख लीजिए। 13 साल पहले हमने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी। यहां तक पहुंच जाएंगे कभी नहीं सोचा था। मजे की बात ये है कि ‘दबंग’ और ‘सिंघम’ एक ही समय पर आई थीं और अब देखिए दोनों वर्ल्ड जुड़ने जा रहे हैं।’

बिग बॉस के मंच पर सलमान ने किया था वादा

रोहित ने सलमान को याद दिलाया कि साल 2021 में जब वह कटरीना के साथ ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस’ के मंच पर आए थे तभी उन्होंने उसने वादा लिया था कि वह ‘सिंघम अगेन’ में बतौर चुलबुल पांडे कैमियो करेंगे। रोहित बोले, ‘तो ये कमाल हो गया। ये कमिटमेंट यहां पर शुरू हुई थी और यहीं पर ये हुआ कि हमने अनाउंस किया कि चुलबुल और सिंघम साथ आ रहे हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें