Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Reports Nia Sharma per episode fees of bigg boss is Rs 5.4 lakh

Bigg Boss 18: निया शर्मा ने ‘बिग बॉस 18’ के लिए बढ़ाई अपनी फीस, हर दिन मिलेंगे इतने लाख रुपये

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ‘बिग बॉस’ करने के लिए मेकर्स से अच्छी खासी रकम वसूल रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि मेकर्स उन्हें हर दिन कितने लाख रुपये देने वाले हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 09:20 AM
share Share
Follow Us on

निया शर्मा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने खुद इस बात की घोषणा की थी। बता दें, निया ने ‘बिग बॉस 18’ के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, निया ने ‘बिग बॉस 18’ के लिए ‘लाफ्टर शेफ’ से चार गुना ज्यादा फीस पर ‘हां’ कहा है।

हर हफ्ते इतने लाख रुपये की कमाई करेंगी निया

Siasat की रिपोर्ट के मुताबिक, निया शर्मा को ‘बिग बॉस’ के मेकर्स हर दिन 5.40 लाख रुपये देंगे। यानि एक्ट्रेस ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए हर हफ्ते 37 लाख 80 हजार रुपये की कमाई करेंगी। बता दें, ‘बिग बॉस’ से पहले निया को ‘लाफ्टर शेफ’ में देखा गया था। उन्होंने इस शो को करने के लिए मेकर्स से 75,000 से लेकर 1.25 लाख रुपये (पर एपिसोड) लिए थे। 

शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं निया?

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि निया शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। हालांकि, अभी तक न तो शो के अन्य कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं और न ही उनकी फीस का खुलासा हुआ है। ऐसे में निया को शो का सबसे महंगा कंटेस्टेंट बताना जल्द बाजी होगी।

मेकर्स के साथ हुआ है इतने दिनों का कॉन्ट्रैक्ट

दैनिक भास्कर को ‘बिग बॉस’ से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि बिग बॉस के मेकर्स ने निया शर्मा के साथ सिर्फ 15 दिनों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसके बाद, उनके खेल और वोट्स के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाएगा।

बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं ये सेलेब्स

निया शर्मा के अलावा ‘कुंडली भाग्य’ एक्टर धीरज धूपर, एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, ‘ये जादू है जिन का’ एक्टर शहजाद धामी, शोएब इब्राहिम और नायरा बनर्जी भी शो में एंट्री ले सकते हैं। ‘बिग बॉस’ की खबर देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ के मेकर्स, एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शिरोडकर से भी बातचीत कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें