Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Reports Claim Rajat Dalal thinks makers will evict him through internal voting vivian dsena came in support

Reports: डरे रजत दलाल, विवियन से बोले- कहीं ये लोग मुझे इंटरनल वोटिंग से न निकाल दें

  • सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि रजत दलाल डरे हुए हैं। उन्हें लग रहा है कि मेकर्स उन्हें इंटरनल वोटिंग के जरिए बाहर निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी के दिन टेलीकास्ट होगा। मतलब अब फिनाले में सिर्फ आठ दिन का समय बचा है। ऐसे में मेकर्स नए-नए सेगमेंट प्लान कर रहे हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ‘बिग बॉस 18’ की सीमित ऑडियंस घर के अंदर प्रवेश करेगी। नॉमिनेटेड सदस्य- रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन उनके सामने इलेक्शन कैम्पेन करेंगे। वे घर के अंदर आई ऑडियंस को बताएंगे कि वे फिनाले वीक में जाना क्यों डिजर्व करते हैं। इसके बाद, ऑडियंस अपने पसंदीदा सदस्य को वोट देगी।

करण वीर मेहरा का वीडियो

इस टास्क के बीच दो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक ने दावा किया है कि इस प्रक्रिया में ऑडियंस रजत दलाल और चाहत पांडे को सबसे ज्यादा वोट्स देगी। ऐसे में श्रुतिका अर्जुन बाहर हो जाएंगी। वहीं दूसरी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस टास्क के बाद करण वीर मेहरा सबको इस बात के लिए कन्विंस करते हैं कि वे इंटरनल वोटिंग में रजत दलाल को शो से बाहर करें।

रजत दलाल का डर

बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ग्लैम वर्ल्ड टॉक्स के मुताबिक, रजत डरे हुए हैं। वे विवियन डीसेना से कहते हैं, ‘मुझे डर लग रहा है। कहीं ये लोग मुझे इंटरनल वोटिंग से न निकाल दें!’ इस पर विवियन कहते हैं, ‘भाई, मैं नहीं होने दूंगा! दिग्विजय वाला भी मुझे पसंद नहीं आया था। निकालना है तो वोटिंग से निकालो। इंटरनल वोटिंग से नहीं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें