बिग बॉस 18 में होगी एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री, ये फेमस एक्ट्रेस बनेंगी शो का हिस्सा?
- ‘बिग बॉस 18’ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ की एक्ट्रेस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं।
‘बिग बॉस 18’ में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है। दरअसल, सलमान खान के रिएलिटी शो में सबसे पहले दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। फिर तीन हसीनाएं- एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा आईं। वहीं अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ की फेमस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि ये एक्ट्रेस बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेने जा रही हैं।
कौन है ये एक्ट्रेस?
इस एक्ट्रेस का नाम शालिनी पासी है। शो से जुड़े सूत्र ने टाइम्स ऑफिस इंडिया से कहा, “शालिनी जहां भी जाती हैं, लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। उनके आने से घर में ग्लैमर का तड़का तो लगेगा ही, इसके साथ ही, नई और अलग चीजें भी होंगी। वह घर को हिलाकर रख देंगी।” हालांकि, अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि शालिनी गेम का हिस्सा बनेंगी या फिर बतौर गेस्ट शो में एंट्री लेंगी।
क्या करती हैं शालिनी?
दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं और शालिनी उनकी पत्नी हैं। शालिनी इस वक्त ‘शालिनी माई आर्ट’, ‘शालिनी पहल’ और ‘शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन’ को रन कर रही हैं। उन्होंने एमएएसएच नाम का एक ऑर्गेनाइजेशन भी बनाया है, जो हैंडक्राफ्ट और फैशन से जुड़ा है। इतना ही नहीं, शालिनी स्टेट लेवल की जिमनास्ट भी रह चुकी हैं।
इस हफ्ते कौन-कौन है नॉमिनेटेड?
‘बिग बॉस’ की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, इस हफ्ते करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर और चुम दरांग शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।