रवि किशन ने कि ‘बिग बॉस 18’ के इस सदस्य की तारीफ, इंटरव्यू देते वक्त कहा- उसका खेल मजेदार है
- ‘बिग बॉस’ के नए सेगमेंट ‘हाय-दईया विद रवि भैया-गर्दा उड़ा देंगे’ के होस्ट रवि किशन ने इंटरव्यू में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि तीन नई लड़कियों के आने की वजह से कशिश कपूर का गेम फिका पड़ गया है।
रवि किशन अब ‘बिग बॉस 18’ का अहम हिस्सा बन चुके हैं। वह न केवल अपने सेगमेंट ‘हाय-दईया विद रवि भैया-गर्दा उड़ा देंगे’ से लोगों का मनोरंजन करते हैं, बल्कि पूरा हफ्ता ‘बिग बॉस 18’ के सदस्यों को ऑब्जर्व करने के बाद उन्हें ऐसी सलाह भी देते हैं जो उन्हें गेम में आगे बढ़ने में मदद करे। जब वह अपना सेगमेंट होस्ट कर रहे होते हैं तब तो वह किसी एक कंटेस्टेंट का पक्ष नहीं लेते हैं। लेकिन इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट के खेल की जमकर तारीफ की है।
क्या बोले रवि किशन?
रवि किशन से इंस्टेंट बॉलीवुड ने पूछा, ‘काफी लोगों का कहना है कि ’बिग बॉस' वन साइडेड चल रहा है। इस पर आपका क्या कहना है?' रवि किशन बोले, ‘नहीं! ऐसा कुछ नहीं है। बिग बॉस में तो पहले काफी बोर कर रहे थे ये लोग। अभी तो काफी मस्ती करते रहते हैं। शिल्पा शिरोडकर खुलकर सामने आ रही हैं। करण वीर मेहरा अपने गेम से काफी सरप्राइज कर रहे हैं। ये तीन नई लड़कियां एकदम तूफान मेल बनकर आई हैं। बग्गा जी (तजिंदर बग्गा) भी अच्छा कर रहे हैं। मिश्रा जी भी सही जा रहे हैं। हां! कशिश इन तीनों लड़कियों के आने के बाद थोड़ा लो प्रोफाइल पड़ गई हैं।’
टीआरपी बढ़ रही है- रवि किशन
रवि किशन आगे कहते हैं, ‘अब तो ये लोग खुलकर सामने आ रहे हैं। अब चर्चा में आ रहे हैं। टीआरपी भी बढ़ रही है। अब लोगों को देखने में मजा भी आ रहा है। वन साइडेड तो है ही नहीं। विवियन भी दिखाई दे रहा है तो रजत भी दिखाई दे रहा है। करण और अविनाश भी दिखाई दे रहे हैं। सब लोग अच्छा खेल रहे हैं। शिल्पा शिरोडकर मजेदार खेल रही हैं।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।